एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा स्क्रीन पर चाहे हिट रही हो लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ फ्लॉप रही। कईयों के उनके अफेयर्स के किस्से वायरल हुए, लेकिन किसी से भी उन्हें सच्चा प्यार नहीं मिला। उनकी प्रेम कहानी हमेशा अधूरी ही रही। फिर जब दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल के साथ रेखा की शादी की खबर आई थी, तो कईयों को झटका लगा था। इस शादी के बाद रेखा की जिंदगी और ज्यादा बिखर गई। शादी के कुछ महीनों बाद ही पति ने आत्महत्या कर ली और रेखा को हर तरफ से खूब खरी-खोटी सुनने को मिली। पति की मौत के कुछ महीनों बाद रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था वे हनीमून पर ही पति मुकेश का एक खौफनाक सच जान गई थी। उन्हें तभी अहसास हो गया था कि ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाएगा।
कब हुई थी रेखा-मुकेश अग्रवाल की शादी
रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से 4 मार्च 1990 को शादी की थी। लेकिन शादी के 6-7 महीने के अंदर ही मुकेश ने सुसाइड कर लिया था। जब मुकेश ने आत्महत्या की थी तब रेखा किसी इवेंट में हिस्सा लेने विदेश गईं हुईं थीं। पति की मौत के बाद रेखा पर कई आरोप लगे। यहां तक कि मुकेश की मां ने भी रेखा को ही अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार माना था। रेखा ने बहुत कुछ झेला और फिर एक इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए।
रेखा का पति मुकेश अग्रवाल को लेकर खुलासा
पति मुकेश अग्रवाल के आत्महत्या करने के कुछ महीने बाद रेखा ने एक इंटरव्यू में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे। रेखा ने बताया था कि शादी के बाद जब वे हनीमून पर लंदन गए तो उन्हें समझ आ गया था मुकेश मेंटल हेल्थ इश्यू से जूझ रहे हैं। उन्हें लगा था कि वे एक-दूसरे के लिए नहीं बने हैं। इतनी ही नहीं उन्हें ये तक लगा था कि दोनों को अलग हो जाना चाहिए।
मुकेश अग्रवाल लेना चाहते थे तलाक
रेखा ने इंटरव्यू में बताया था कि वे नहीं बल्कि मुकेश अग्रवाल उनसे तलाक लेना चाहते थे। इसकी वजह यह थी कि मुकेश नहीं चाहते थे कि वे फिल्मों में काम करें या फिर काम की वजह से कई दिनों तक घर से बाहर रहे। मुकेश चाहते थे कि वे हर पल उनकी आंखों के सामने रहे। उन्होंने रोक-टोक तक शुरू कर दी थी। रेखा ने बताया था कि मुकेश चाहते थे वे एक्टिंग छोड़ दे तो उन्होंने भी शर्त रखी कि अगर वे प्रेग्नेंट हो जाए तो एक्टिंग छोड़ देंगी।
क्या रेखा ने की 2 शदियां?
रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा ने अपनी लाइफ में 2 शादियां की थी। पहली शादी उन्होंने विनोद मेहरा से थी, लेकिन विनोद की मां को रेखा पसंद नहीं थी और उनका ये रिश्ता अधूरा रहा। हालांकि, रेखा ने 2004 में दिए एक इंटरव्यू में विनोद मेहरा के साथ शादी की बात को गलत बताया था। फिर उन्होंने मुकेश अग्रवाल से शादी की और भी मुकेश की आत्महत्या के साथ खत्म हो गई।
फिल्मों से दूर रेखा
रेखा हीरोइन नहीं बनना चाहती थी, लेकिन मां की ख्वाहिश पूरी करने उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। शुरुआती दौर में रेखा साउथ की फिल्मों में काम किया, फिर धीरे-धीरे हिंदी फिल्मों में काम करना शुरू किया। उनकी पहली हिट बॉलीवुड फिल्म सावन भादो थी। इसके बाद रेखा ने एक के बाद एक हिट फिल्मों में काम किया। बॉलीवुड के तकरीबन हर सुपरस्टार के साथ रेखा ने स्क्रीन शेयर की। हालांकि, काफी सालों से रेखा फिल्मों से दूर है, लेकिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं।
ये भी पढ़ें…
69 साल की रेखा आखिर किसके नाम का लगाती है सिंदूर?
BB18 में Salman Khan की फीस बाहुबली-स्त्री 2-एनिमल के बजट से भी ज्यादा