प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा ने की एसेक्सुअलिटी पर बेस्ड फिल्म, जानिए क्या होती है अलैंगिकता

प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा ने रोहित राज के साथ अलैंगिकता पर बेस्ड फिल्म की है, जिसका टाइटल 'सुपर वुमन' रखा गया है। फिल्म के लीड एक्टर रोहित राज ने मीरा और फिल्म के अन्य आर्टिस्ट के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में इन दिनों ऐसे विषयों पर फिल्में भी बनाने की हिम्मत की जा रही है जो अनछुए रहे हैं। अलैंगिकता भी एक ऐसा ही नाजुक और रोचक विषय है, जिस पर नाममात्र को ही सिनेमा बना है। अब ऐसे विषय पर बन रही फिल्म 'सुपर वुमन' में अभिनेता रोहित राज एक अलग किस्म की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। गोल्डन रेशियो फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फ़िल्म की शूटिंग उन्होंने हाल ही में पूरी की है, जो रोहित राज की दूसरी फीचर फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन निर्देशक ज़ैगम इमाम ने किया है। इस फ़िल्म में मीरा चोपड़ा (प्रियंका चोपड़ा की कजिन), तिग्मांशु धूलिया, पूनम ढिल्लों, सानंद वर्मा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। सिनेमा की कहानी एसेक्सुअलिटी के विषय के इर्द-गिर्द घूमती है।

क्या होती है एसेक्सुअलिटी?

Latest Videos

रोचक तथ्य यह है कि अलैंगिकता किसी भी तरह की यौन गतिविधि में रुचि या इच्छा की कमी या अनुपस्थिति है। एसेक्सुअल होने का मतलब है किसी भी जेंडर के प्रति शारीरिक इच्छाएं या आकर्षण ना होना। दुनिया की कुल आबादी का सिर्फ 1% या उससे कम अलैंगिक है और इसी वजह से यह कॉन्सेप्ट अब भी समाज और लोगों से परिचित नहीं है।

तिग्मांशु और मीरा संग काम करना सुखद: रोहित राज

रोहित राज का कहना है, "तिग्मांशु जी और मीरा चोपड़ा के साथ काम करना मेरे लिए सुखद अनुभव रहा। फिल्म में अलैंगिकता के इर्द-गिर्द एक अनूठी और दिलचस्प कहानी दर्शाई गई है और इसका उद्देश्य दर्शकों को इस विषय पर ज्ञान देना है। मैं इस फिल्म में मीरा के किरदार के अपोज़िट काम कर रहा हूं। अपने दूसरे प्रोजेक्ट में एक ऐसी फिल्म में काम करना जो एक सामाजिक विषय को संबोधित करती है, मेरे लिए एक आशीर्वाद रहा है। ऐसी फिल्मों में अभिनय करना बहुत महत्वपूर्ण होता है, जहां एक अभिनेता अपनी कला दिखा सकता है। हैं। इस तरह की कलात्मक और रचनात्मक पहलू वाली फिल्मों में काम करना हमेशा खुशी की बात होती है।"

रोहित राज का जैगम इमाम संग काम करने का अनुभव

रोहित के लिए इस फ़िल्म के निर्देशक के साथ काम करना सीखने का अनुभव रहा। उन्होंने कहा, "निर्देशक जैगम इमाम एक अनुभवी डायरेक्टर हैं और उनके साथ काम करना आसान रहा। उन्होंने मुझे सेट पर अपने किरदार को एक्सप्लोर करने की बहुत आज़ादी दी, ताकि स्क्रीन पर बेहतरीन परिणाम मिल सके।"

'मिस्ट्री ऑफ द टैटू' थी रोहित राज की पहली फिल्म

रोहित की पहली फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ द टैटू' एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें रोहित एक ऐसे बैरिस्टर की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपनी अक्लमंदी और पुलिस की मदद से 20 साल पुराने हत्या के मामले को सुलझाता है। जल्द ही रिलीज होने वाली "सुपर वुमन" में अर्जुन रामपाल, मनोज जोशी, डेज़ी शाह और अमीषा पटेल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

और पढ़ें…

शाहरुख़ खान ने किया 'डॉन 3' करने से इनकार! जानिए आखिर किस वजह से छोड़ी अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी

भाभी के बाद ननद ने भी गर्भ में बच्चा खोया, टीवी की सिमर दीपिका कक्कड़ ने बयां किया दर्द

चौथी तिमाही में 333 करोड़ के घाटे के बाद 50 सिनेमाघर बंद करेगा PVR INOX, कंगना रनौत ने जताई यह चिंता

The Kerala Story बनाने जा रही नया रिकॉर्ड, क्या शाहरुख़ खान की 'पठान' को पछाड़ पाएगी अदा शर्मा कई फिल्म

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts