शाहरुख़ खान ने किया 'डॉन 3' करने से इनकार! जानिए आखिर किस वजह से छोड़ी अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी

Published : May 16, 2023, 05:06 PM IST
Don 3 Shah Rukh Khan

सार

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख़ खान 'डॉन 3' में काम नहीं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मेकर्स का आदिया उन्हें पसंद नहीं आया है। इसलिए उन्होंने प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट को साफतौर पर कह दिया है कि उन्हें इस फिल्म से बहार ही रखा जाए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने हाल है में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि फरहान अख्तर अपकमिंग फिल्म 'डॉन 3' पर काम कर रहे हैं। इसके बाद शाहरुख़ खान के फैन्स के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ गई कि उनका चहेता सुपरस्टार एक बार फिर स्क्रीन पर डॉन बनकर उन्हें एंटरटेन करते नजर आएगा। हालांकि, जो ताजा खबर आ रही है, वह SRK के चाहने वालों का दिल तोड़ सकती है।

महामारी से पहले से चल रही 'डॉन 3' की तैयारी

रिपोर्ट्स की मानें तो इसी साल 'पठान' से धमाकेदार वापसी करने वाले शाहरुख़ खान 'डॉन 3' में मुख्य भूमिका में नहीं होंगे। चर्चा है कि उनकी जगह कोई नया चेहरा ले सकता है। एक रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि महामारी से पहले फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने 'डॉन 3 ' को लेकर शाहरुख़ खान के साथ कई बार डिस्कशन किया था। कई आइडियाज पर बात हुई थी, जिनके आधार पर महामारी के दौरान ही स्क्रिप्ट तैयार हुई। हाल ही में भी मीटिंग्स की गईं, लेकिन शाहरुख़ खान फिलहाल डॉन बनकर वापस आने में उत्सुक नहीं हैं।"

शाहरुख़ खान क्यों नहीं करना चाहते 'डॉन 3'

शाहरुख़ फिलहाल कमर्शियल फ़िल्में करना चाहते हैं, जो दर्शकों के यूनिवर्सल सेक्शन को कवर कर सकें और डॉन जाहिरतौर पर उस तरह के सिनेमा की श्रेणी में फिट नहीं बैठ रही है, जो वे आने वाले कुछ सालों में करना चाहते हैं। उन्होंने अपना डिसीजन एक्सेल एंटरटेनमेंट (प्रोडक्शन हाउस) के स्टेकहोल्डर्स को बता दिया है।"

कुछ ऐसा है 'डॉन 3' का आइडिया

रिपोर्ट्स एके मुताबिक़ सूत्र यह भी बताते हैं कि फरहान अख्तर 'डॉन 3 ' के जरिए डॉन की तीन जनरेशन को साथ लाना चाहते थे। इनमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान और एक अगली जनरेशन का स्टार हो सकता था। लेकिन शाहरुख़ खान को यह आइडिया पसंद नहीं आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शाहरुख़ को लगता है कई डॉन की तीन जनरेशन को साथ लाने का आइडिया बनावटी लग सकता है। इसलिए उन्होंने टीम को उन्हें बाहर रखने की सलाह दी।

'डॉन' के लिए नए एक्टर पर दांव

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'डॉन 3' के लिए फिलहाल ऐसे एक्टर से बात चल रही है, जिसने एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ दो फ़िल्में की हैं। वह फिल्म करने का इच्छुक है, लेकिन उसकी अपनी आपत्तियां हैं। ऐसे में जब कोई युवा एक्टर चैलेंज लेने को तैयार हो जाएगा, तब 'डॉन 3' को आगे बढ़ाया जाएगा।

'डॉन' के दो पार्ट हो चुके हैं रिलीज

फरहान अख्तर की 'डॉन' फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2006 में हुई थी, जिसका पहला पार्ट 1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन स्टारर 'डॉन' का रीमेक था। शाहरुख़ खान ने इसमें लीड रोल निभाया था। फ्रेंचाइजी का दूसरा पार्ट 2011 में पर्दे पर आया था। बात फरहान अख्तर की करें तो फिलहाल वे वीमेन सेंट्रिक फिल्म 'जी ले ज़रा' अपर काम कर रहे हैं, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका होगी।

और पढ़ें…

भाभी के बाद ननद ने भी गर्भ में बच्चा खोया, टीवी की सिमर दीपिका कक्कड़ ने बयां किया दर्द

चौथी तिमाही में 333 करोड़ के घाटे के बाद 50 सिनेमाघर बंद करेगा PVR INOX, कंगना रनौत ने जताई यह चिंता

The Kerala Story बनाने जा रही नया रिकॉर्ड, क्या शाहरुख़ खान की 'पठान' को पछाड़ पाएगी अदा शर्मा कई फिल्म

SHOCKING: सलमान खान संग जुड़ा था भाग्यश्री का नाम, बेटा हुआ तो पत्रकार ने पति से किया था यह सवाल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

मर्दानी 3 के साथ रानी मुखर्जी के करियर के 30 साल, अभिनेत्री ने लिखा भावुक नोट
National Youth Day: मालामाल हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार किड, जानें एक-एक की संपत्ति