PVR INOX ने हाल ही में घोषणा की है कि चौथे क्वार्टर (जनवरी- मार्च) में उन्हें 333 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। लगातार हो रहे नुकसान के चलते उन्होंने 50 सिनेमाघरों को बंद करने की प्लानिंग कर ली है। कंगना रनौत ने इस पर अपनी चिंता जाहिर की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भारत में सिनेमाघरों की कमी को लेकर चिंता जाहिर की है। उनके मुताबिक़, सिनेमाघरों का कम होना फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा नहीं है। कंगना का यह रिएक्शन उस खबर पर आया है, जिसमें दावा किया गया है कि PVR INOX को चौथे क्वार्टर में 333 करोड़ का घाटा लगा है और सिचुएशन ऐसी बन गई है कि मल्टीप्लेक्स चैन घाटे में चल रहे 50 सिनेमाघरों को बंद करने की तैयारी में है।
6 महीने में बंद होंगे 50 PVR INOX
ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने अपने एक ट्वीट में जानकारी देते हुए लिखा है, "खूंखार बॉक्स ऑफिस किसी को भी नहीं बख्श रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, PVR INOX ने चौथे क्वार्टर में 330 करोड़ रुपए के घाटे की सूचना दी है। इससे पहले उन्हें 107 करोड़ का नुकसान हुआ था। इसे ध्यान में रखते हुए अगले 6 महीने में वे खराब प्रदर्शन कर रहे 50 सिनेमाघरों को बंद करने की प्लानिंग कर रहे हैं।"
यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए सही नहीं : कंगना रनौत
कंगना ने गिरीश जौहर के ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए लिखा है, "हमें देश में और थिएटर्स की जरूरत है। हमें और स्क्रीन्स चाहिए। यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए सही नहीं है। यह कहते हुए कि मल्टीप्लेक्सेस में फ़िल्में देखना काफी महंगा हो गया है, दोस्तों, परिवार के साथ जाने के मतलब एक मध्यमवर्गीय इंसान के वेतन का महत्वपूर्ण हिस्सा खर्च होना है, इस पर कुछ तो काम करने की जरूरत है।"
इंटेरनेट यूजर्स के कंगना के ट्वीट पर रिएक्शन
कंगना रनौत के विचार से इंटरनेट यूजर्स सहमत नजर आ रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "इन मल्टीप्लेक्सेस के मुकाबले सिंगल स्क्रीन थिएटर बेहतर हैं। मल्टीप्लेक्स में पॉपकॉर्ड और कोल्ड ड्रिंक खरीदने में तकलीफ होती है। पानी की एक बोतल की कीमत लगभग 50 रुपए होती है।" एक अन्य यूजर ने मल्टीप्लेक्सेस को ट्रोल करते हुए लिखा है, "बताओ आप, 400 रुपए का पॉपकॉर्न बेचकर भी इन्हें नुकसान हो रहा है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "टिकट बेचने के हिसाब से तो घाटे में हैं ये सब। लेकिन 20 रुपए का पॉपकॉर्न 400 रुपए में बेचने से जो मुनाफ़ा होता है, उसका हिसाब कहां है।" एक यूजर ने लिखा है, "जब पॉपकॉर्न की कीमत टिकट की कीमत से ज्यादा होती है तो यही होता है।"
कंगना रनौत की अपकमिंग फ़िल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की अगली फिल्म 'तेजस' है, जिसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। इसके बाद उन्हें 'इमरजेंसी' में देखा जाएगा, जिसमें वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कई भूमिका में दिखाई देंगी।
और पढ़ें…
SHOCKING: सलमान खान संग जुड़ा था भाग्यश्री का नाम, बेटा हुआ तो पत्रकार ने पति से किया था यह सवाल
जब सुहागरात सीन से पीछे हट गई थीं भाग्यश्री, जानिए क्या है पूरा मामला
भांजी आयत के साथ सलमान खान की केमिस्ट्री, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- आपको डैडी बन जाना चाहिए