
एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने मुंबई के भारी ट्रैफिक से बचने के लिए एक बाइक वाले से लिफ्ट ली और अपने वर्क प्लेस पर पहुंचे। बिग बी के बाद अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने ऐसा ही किया और उन्हें अपने बॉडीगार्ड के साथ बाइक पर सवार होकर जाते देखा गया। लेकिन बाइक राइड करते वक्त ना तो बिग बी और ना ही अनुष्का ने हेलमेट लगाया था। जब दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने मुंबई पुलिस को टैग किया। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और जवाब में कहा कि उन्होंने ट्रैफिक ब्रांच को इसके बारे में सूचित कर दिया है। पुलिस की ट्रैफिक ने क्या एक्शन लिया इसकी जानकारी अभी सामने आई नहीं है।
बाइक राइड के बाद बिग बी ने शेयर की थी फोटो
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन को अपने शूटिंग सेट पर जल्दी पहुंचना था और इसके लिए उन्होंने एक बाइक वाले से लिफ्ट ली। बाइक राइड वाली फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर नोट भी लिखा था। उन्होंने लिखा था- राइड के लिए धन्यवाद फ्रेंड.. आपको नहीं जानता.. लेकिन आपने मुझे तेजी से ट्रैफिक जाम से बचाकर मेरी वर्क लोकेशन पर टाइम पर पहुंचा दिया.. धन्यवाद कैप्ड, शॉर्ट्स और पीले रंग की टी-शर्ट के ऑनर। बिग की बाद अनुष्का शर्मा भी अपने बॉडीगार्ड के साथ बाइक पर जाती देखी गई। उनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
अमिताभ बच्चन से लोगों ने पूछे थे सवाल
बाइक राइड करते वक्त हेलमेट ना लगाने को लेकर अमिताभ बच्चन से कईयों ने सवाल थे। बिग बी की पोस्ट पर पर एक ने लिखा था- हेलमेट कहां है सर जी। एक अन्य ने लिखा- बच्चन साहब हेलमेट नहीं पहना। एक ने रिक्वेस्ट करते हुए लिखा थआ- सर प्लीज हेलमेट का यूज करें। एक ने लिखा था- सर आप दोनों बिना हेलमेट के हैं। यह एक अपराध है। लेकिन मैं तस्वीर और उसकी भावना का आनंद लेता हूं। एक ने लिखा- हेलमेट कहां है ? तुम दोनों ने नियम क्यों तोड़ा है, तुम दूसरों के रोल मॉडल हो, शर्म करो। एक बोला- सर हेलमेट पहनना जरूरी है, टोपी से काम नहीं चलेगा।
ये भी पढ़ें...
BOX OFFICE हिलाएंगे 6 साउथ स्टार्स, बॉलीवुड में मारेंगे धांसू एंट्री
बेहद ग्लैमरस है TV को जोधा, देखकर कोई नहीं कह सकता 1 बेटे की है मां
बेटी संग पहली बार रैम्प पर कपिल शर्मा, ये कॉमेडियन्स भी आए नजर, PHOTOS