विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ से अपनी शादी से पहले की रात की बताई सच्चाई, ऐसी हो गई थी हालत

Published : May 15, 2023, 08:12 PM ISTUpdated : May 16, 2023, 09:47 AM IST
vicky kaushal talk about katrina kaif

सार

ज़रा हटके ज़रा बचके के ट्रेलर लॉन्च के दौरान विक्की कौशल ने  कैटरीना कैफ के साथ अपनी शादी से जुड़ी कुछ निजी बातों का खुलासा  किया है। एक्टर ने शादी से एक रात पहले नशे में होने और फिर अगले 72 घंटों तक हंगर मोड में रहने के बारे में खुलासा किया है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । विक्की कौशल (  Vicky Kaushal ) और सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) स्टारर ज़रा हटके ज़रा बचके का ट्रेलर 15 मई को रिलीज़ हुआ है । टीम इसके प्रमोशन में विजी हैं । एक क्यूट कपल के मैरिड लाइफ वाली मूवी कहानी के बारे में बात करते हुए विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ के साथ अपनी शादी की फर्स्ट नाइट के बारे में खुलासा किया है।

शादी से एक रात पहले नशे में धुत थे विक्की कौशल

ज़रा हटके ज़रा बचके (  Zara Hatke Zara Bachke ) के ट्रेलर लॉन्च के दौरान विक्की कौशल ने अपनी पत्नी कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) के साथ अपनी शादी से जुड़ी कुछ प्रायवेट बातों का खुलासा किया है। उन्होंने अपनी शादी से एक रात पहले नशे में होने और फिर अगले 72 घंटों तक हंगर मोड में रहने के बारे में खुलासा किया है ।

 

 

 

मैरिड लाइफ के खुशनुमा पलों को किया शेयर

इस बारे में और विक्की ने कहा, "एक दिन पहले (शादी के एक दिन पहले) मैं नशे में था, शादी के एक दिन बाद मैं हंगर था । विक्की कौशल ने इस दौरान अपनी मैरिड लाइफ के खुशनुमा पलों को भी शेयर किया है ।

 

 

 

विक्की कौशल, कैटरीना कैफ ने भव्य समारोह में की थी शादी

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंस रिज़ॉर्ट, फोर्ट बरवारा में एक भव्य समारोह में एक दूसरे का हाथ थामा था ।

मौजूदा समय में विकी कौशल सारा अली खान के साथ अपनी अपकमिंग रोमांटिक-कॉमेडी जरा हटके जरा बचके के प्रमोशन में विजी हैं। विकी कौशल के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं।

विक्की कौशल का वर्क फ्रंट

अब, विक्की कौशल ने तृप्ति डिमरी और विजय कृष्ण आचार्य की फैमिली फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली के साथ आनंद तिवारी की मेरे महबूब मेरे सनम की शूटिंग पूरी कर ली है। वह शाहरुख खान स्टारर डंकी और सैम बहादुर की बायोपिक में भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- 

सलमान खान टाइगर 3 के बाद इस धांसू फिल्म के सीक्वल की शूटिंग करेंगे शुरु, बिग बॉस पर भी आया अपडेट

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बाहुबली के भल्लालदेव ने Akshay Kumar के साथ की 2 फिल्में, इन 7 हिंदी मूवी में आए नजर
अक्षय खन्ना के करियर की 5 सबसे कमाऊ फिल्में, सभी 100 करोड़ पार