करीना कपूर संग पार्टी से लौट रहे थे सैफ अली खान, पैपराजी पर भड़क कर बोले- हमारे बेडरूम में आ जाइए

एंटरटेनमेंट डेस्क. सैफ अली खान और करीना कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर पैपराजी से इरिटेट होते नजर आ रहे हैं। गुस्से में झल्लाते हुए उन्होंने पैपराजी को अपने बेडरूम तक में आने का न्यौता दे दिया है। देखें PHOTOS…

Gagan Gurjar | Published : Mar 3, 2023 10:10 AM IST / Updated: Mar 03 2023, 03:46 PM IST
16

दरअसल, मलाइका की मां जॉयसी पोलीकार्प की बर्थडे पार्टी उनकी छोटी बहन अमृता अरोड़ा के घर पर रखी गई थी, जो करीना कपूर की बेहद खास दोस्त हैं। पार्टी में करीना पति सैफ के साथ पहुंची थीं।

26

वैन्यू पर सैफ और करीना पूरी तरह रोमांटिक कपल के रूप में दिखाई दिए। दोनों हाथों में हाथ डाले हुए थे। इस दौरान पैपराजी ने उनसे पोज देने की गुजारिश की, जिसे सैफ अली खान ने नजरअंदाज कर दिया।

36

पैपराजी द्वारा बार-बार पोज देने की गुजारिश किए जाने पर सैफ अली खान इरिटेट हो गए। उन्होंने उन पर तंज कसते हुए कहा, "एक काम करिए आप हमारे बेडरूम में आ जाइए।" खास बात यह है कि इस दौरान सैफ रुके नहीं , बल्कि अपनी ही धुन में चलते रहे।

46

सैफ अली खान का वीडियो देखकर इंटरनेट यूजर उनके जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने सैफ को ट्रोल करते हुए लिखा है, "सर जल्दबाजी में है रूम में जाने की।" वहीं एक यूजर का कमेंट है, "सर को नाराज कर दिया आप लोगों ने। कैमरे के सामने प्यार से समझा दिया सर ने। अगर कैमरा ना होता तो सीधे गाली देते।"

56

एक इंटरनेट यूजर का कमेंट है, "सर का दिमाग गरम है बहुत।" एक यूजर ने लिखा है, "बेबो फुल टल्ली हो गई है। उसे बचाने के लिए गेट बंद किया भाई।" एक यूजर का कमेंट है, "आदिपुरुष की भड़ास निकाल रहा है बंदा।" एक यूजर ने लिखा है, "कौन हैं ये लोग, कहां से आते हैं।"

66

वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान की अगली फिल्म आदिपुरुष है, जो इसी साल 16 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में सैफ रावण का किरदार निभा रहे हैं। ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' में प्रभास भगवान राम और कृति सेनन माता सीता के रोल में नजर आएंगी।

और पढ़ें…

सलमान खान संग 'टाइगर 3' के शूट के लिए शाहरुख़ देंगे इतने दिन, जानिए कहां होगी फिल्म की शूटिंग

शाहरुख़ खान के बंगले मन्नत में घुसे दो अनजान शख्स, इस इरादे से तड़के 4 बजे की सेंधमारी

हार्ट अटैक को मात दे चुके सुष्मिता सेन समेत ये 5 सेलेब्स, एक को तो 36 साल की उम्र में पड़ा था दिल का दौरा

47 साल की सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, जानिए अब कैसी है एक्ट्रेस की हालत

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos