
काजोल और ट्विंकल खन्ना का टॉक शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल काफी पॉपुलर होता जा रहा है। इसमें वे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को बुलाते हैं और उनके साथ करियर, पर्सनल लाइफ, लव अफेयर सहित कई सब्जेक्ट पर बातें करते हैं। ये शो ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो पर हर गुरुवार स्ट्रीम किया जाता है। इस बार शो में गेस्ट सैफ अली खान और अक्षय कुमार रहे। शो में सैफ ने एक्स पत्नी अमृता सिंह को लेकर कई खुलासे किए और पर्सनल लाइफ पर भी बातें की।
किस्सों, कहानियों और रिश्तों की बातों वाले शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल में सैफ अली खान ने पहली पत्नी अमृता सिंह को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि तलाक के बाद हम अभी भी एक-दूसरे के संपर्क में हैं। अपनी लाइफ में अमृता के रोल के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा- "मैंने इसके बारे में बहुत कुछ कहा है और जाहिर भी किया है। 21 साल की उम्र बहुत कम होती है और चीजें बदल जाती हैं। हम दोनों ही जानते हैं कि चीजें ठीक नहीं रहीं लेकिन फिर भी हम दो बच्चों पेरेंट बने। मुझे नहीं लगता कि मैंने पहले कभी कहा है कि अमृता मेरे जीवन में कितनी खास थीं।" उन्होंने आगे कहा- "उस समय उनका सपोर्ट और मदद मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं। अफसोस की बात है कि बात नहीं बनी।"
ये भी पढ़ें... फर्जी था सैफ अली खान पर हुआ चाकू का हमला? दावों पर क्या बोले छोटे नवाब
शो में जब काजोल ने मजाकिया अंदाज में कहा- उन्होंने तुम्हें बहुत अच्छी तरह पाला है तो सैफ ने जवाब दिया- "कुछ बहुत ही खास और सीखने वाले साल भी साथ रहे मेरे। वो एक बेहतरीन मां हैं। उन्होंने हमारे बच्चों को बहुत ही अच्छी सीख और परवरिश दी है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं और मुझे लगता है कि मेरी एक्स वाइफ और मेरे बीच काफी अच्छी ट्यूनिंग है। हम अक्सर जरूरी चीजों पर बात करते हैं और तब भी हमारी बातें होती है जब मैं अस्पताल के बेड पर होता हूं। उससे मेरा रेग्युलर कॉन्टैक्ट है।"
सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 1991 में शादी की थी। उस वक्त सैफ 21 साल और अमृता 33 साल की थीं। 1995 में उनकी बेटी सारा अली खान और 2001 में बेटे इब्राहिम अली खान का जन्म हुआ। 2004 में दोनों का तलाक हो गया। सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी की। उनके दो बेटे तैमूर और जेह हैं। सारा और इब्राहिम अपने पिता की पत्नी करीना और बेटे तैमूर और जेह के काफी करीब हैं। सभी मिलकर साथ में बर्थडे और फेस्टिवल सेलिब्रेट करते हैं।
ये भी पढ़ें... सैफ अली खान पर एक नहीं बल्कि इतने चाकू से हुआ था हमला? एक्टर ने 8 महीने बाद किया शॉकिंग खुलासा