
Saif Ali Khan Royal Family Stories In Too Much: सैफ अली खान एक्टर के साथ- साथ अपनी रॉयल फैमिली के लिए भी जाने जाते हैं। उनके चेहरे और शख्सियत में नवाबों वाला रुतबा अलग ही दिखता है। हाल ही में सैफ अली खान ने ट्विंकल खन्ना और काजोल द्वारा होस्ट 'टू मच' में शिरकत की, इस दौरान अक्षय कुमार भी इस शो में मौजूद रहे। यहां पहले आपको ये बता दें कि हाल ही में करीना कपूर खान द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई उस कैंडिड गिटार वाली तस्वीर के लिए वायरल होने के बाद, सैफ अब अपने "Poor" चाइल्डहुड पर अपने मज़ेदार कमेंट के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं।
दरअसल टू मच की होस्ट ट्विंकल और काजोल ने उन्हें ऐशो-आराम की ज़िंदगी जीने के बारे में ट्रोल किया, तो सैफ खूब हंसे फिर बताया कि वह बचपन में अपने पिता मंसूर अली खान पटौदी के बटुए से पैसे चुराते थे—और उनकी मां, मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर, उन्हें ऐसा करते पकड़ लेती थीं। सैफ ने बताया कि "मेरे पिता को पता नहीं चलता था, लेकिन मेरी मां को पता चल जाता था। उन्हें हमेशा पता रहता था।" जब अक्षय कुमार ने पूछा कि वह ऐसा क्यों करते थे, तो सैफ ने मज़ाक में कहा, "मैं बहुत अच्छा लड़का नहीं था; मैं बहुत शरारती था।"
ये भी पढ़ें-
Akshay Kumar से क्यों इतने अटैच्ड हैं सुनील शेट्टी, कहां हुई थी पहली मुलाकात
अब काजोल ने पूछा कि क्या उन्होंने खाने के पैसे लिए थे, तो सैफ ने जवाब दिया, "वे मुझे खाना नहीं खिला रहे थे," जिससे सब हंस पड़े। जब ट्विंकल ने उन्हें महलों में पले-बढ़े होने के बारे में सवाल किया तो सैफ ने और ज़ोर देते हुए कहा, "वे महल में जरुर रहे हैं, लेकिन वे सब कलरफुल नहीं थे, वहां एक लंबा स्ट्रगल था। वहां तो एयर-कंडीशनिंग भी नहीं थी।"
ये भी पढ़ें-
कौन थे अमिताभ बच्चन के 21 साल के को-स्टार प्रियांशु? जिनका दोस्त ने ही कर दिया मर्डर
सैफ की स्टोरी हमेशा उनके रॉयल फैमिली से जुड़े होने को बयां करती है। पटौदी राजघराना, एक ऐसा परिवार जो सिनेमा और संस्कृति को जोड़ता है। दिवंगत नवाब और क्रिकेट के दिग्गज मंसूर अली खान पटौदी और दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के बेटे, सैफ अली खान और सोहा अली खान बॉलीवुड में एक्टिव हैं। सैफ की पत्नी करीना कपूर खान और बच्चे सारा, इब्राहिम, तैमूर और जेह के साथ इस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।