दूसरे वीकेंड तक 2025 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन सकती है 'सैयारा'
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' की कमाई की रफ़्तार देख माना जा रहा है कि दूसरे वीकेंड तक यह 200 करोड़ क्लब में शामिल होते हुए 2025 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन सकती है। फिल्म को इसके लिए स्काई फोर्स' (131.44 करोड़), 'सितारे ज़मीन पर' (160.62 करोड़), 'रेड 2' (178 करोड़) और 'हाउसफुल 5' (98.41 करोड़) को पछाड़ना बाक़ी है। साल की सबसे कमाऊ फिल्म 'छावा' है, जिसने 600.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और इस आंकड़े को छू पाना 'सैयारा' के लिए मुश्किल हो सकता है।