अगले 45 दिन यहां बिजी रहेंगे Salman Khan, कोई न करें डिस्टर्ब, जानें क्यों

Salman Khan Film Sikandar. सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान अगले 45 दिन बिजी हैं। बताया जा रहा है कि वे डायरेक्टर एआर मुरुगादास के साथ उनकी फिल्म सिकंदर की शूटिंग करेंगे। ये फिल्म 2025 की ईद पर रिलीज होगी।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच उनको लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिससे वे फिर सुर्खियों में आ गए हैं। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें सलमान अपनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) की शूटिंग फिर से शुरू कर रहे हैं। वे तकरीबन 45 दिनों तक इस फिल्म की शूटिंग मुंबई की लोकेशन्स पर करेंगे। बताया जा रहा कि 45 दिन के इस टाइट शूटिंग शेड्यूल के दौरान वे एक्शन सीक्वन्स के साथ इमोशनल और ड्रामेटिक सीन्स भी शूट करेंगे। बता दें कि फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) और डायरेक्टर एआर मुरुगादास (AR Murugadoss) हैं। फिल्म 2025 की ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

एक बार फिर साथ सलमान खान-साजिद नाडियाडवाला

Latest Videos

सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला ने ब्लॉकबस्टर फिल्म किक में साथ काम किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही थी। एक बार फिर सलमान-साजिद साथ आ रहे हैं और इस बार उनका साथ दे रहे हैं एआर मुरुगादास। तीनों मिलकर एक एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस मूवी बना रहे हैं, जिसकी रिलीज का फैन्स अभी से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में सलमान की जोड़ी साउथ हसीना रश्मिका मंदाना के साथ बन रही है, इसलिए फैन्स और ज्यादा एक्साइटेड हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में विलेन बाहुबली के कट्टपा यानी सत्यराज बने हैं।

 

 

सलमान खान की सिकंदर के लिए खास सेट तैयार

फिल्म सिकंदर से जुड़े सूत्रों का कहना है कि साजिद नाडियडवाला और उनकी टीम ने मुंबई के एक स्टूडियो में बड़ा सेट तैयार किया है। इस सेट पर मुंबई की कुछ लोकल लोकेशन्स को रीक्रिएट किया है। बताया जा रहा है कि इस सेट को बनाने में करीब 3 महीने का वक्त लगा है। इस सेट को बनाने में मेकर्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है। फिल्म सिकंदर के लिए 45 दिन का ये शूटिंग शेड्यूल काफी महत्वपूर्ण है। फिल्म की शूटिंग करने के लिए सलमान खान ने खुद को चार्ज कर लिया है। सूत्र का कहना है कि रश्मिका, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी इस शूटिंग शेड्यूल का हिस्सा होंगे।

मुंबई के बाद एक महल में होगी सलमान खान की सिकंदर की शूटिंग

सूत्रों का कहना है कि मुंबई में फिल्म सिकंदर का शूटिंग शेड्यूल पूरा होने के बाद टीम भारत के एक महल में शूटिंग करेंगी। हालांकि, टीम अभी इस महल को सर्च कर रही है। मेकर्स चाहते हैं कि पैलेस शानदार हो और स्क्रीन पर इसकी प्रेजेंस फिल्म में चार चांद लगा दे। कहा जा रहा है कि पैलेस में करीब 15 से 20 दिन तक शूटिंग चलेगी। फिल्म की तीसरा शूटिंग शेड्यूल नवंबर में शुरू होगा।

सलमान खान का वर्कफ्रंट

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे 2023 में फिल्म टाइगर 3 में नजर आए थे। यशराज की इस फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, लेकिन दर्शकों को आकर्षित करने में सफल नहीं हुई। सलमान की अपकमिंग फिल्मों में सिकंदर के अलावा किक 2, बब्बर शेर, बिग बुल, दबंग 4 आदि हैं।

ये भी पढ़ें…

दूसरे संडे की सबसे कमाऊ फिल्में, STREE 2 इस NO. पर, TOP 3 से खान्स OUT

3 की बर्बाद की जिंदगी, 1 से अफेयर, रेप का भी लगा आरोप, कौन है ये एक्टर

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़