
सलमान खान के चाहने वालो को हर साल उनके जन्मदिन का इंतजार रहता है। दरअसल, सलमान हर साल अपने जन्मदिन पर फैन्स को बड़े-बड़े सरप्राइज देते हैं, इस वजह ये दिन और खास होता है। इसी बीच 27 दिसंबर को 60 साल के होने वाले बॉलीवुड के भाईजान के बर्थडे पर क्या-क्या खास होने वाला है, इसकी जानकारी सामने आई है। साथ ही बताया जा रहा है कि फैन्स को कुछ बड़े और शानदार सरप्राइज भी मिलने वाले हैं। आइए, जानते हैं पूरी डिटेल...
सलमान खान अपने बर्थडे पर क्या करेंगे, ये जानकारी सामने आई है। सूत्रों का कहना है कि वे इस बार भी मुंबई के पास पनवेल फार्महाउस में एक छोटी-सी पर्सनल पार्टी ऑर्गेनाइज करेंगे। इस सेलिब्रेशन में परिवार के अलावा बेहद करीबी दोस्त और कुछ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल होंगे। आपको बता दें कि सलमान कभी भी अपना जन्मदिन ग्रैंड लेवल पर नहीं मनाते हैं। इस बार भी ऐसा ही होने वाला है। उनके जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने वाले गेस्ट की बात करें तो इसमें वो डायरेक्टर्स शामिल होंगे, जिनके साथ सलमान ने काम किया है और जो उनसे लंबे से टच में हैं। वहीं, इस खास दिन को और ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए एक वीडियो भी तैयार किया जा रहा है। इसमें उनके शुरू से लेकर अभी तक के फिल्मी सफर को दिखाया जाएगा। वीडियो में अलग-अलग डायरेक्टर्स के एक्सपीरियंस और विशेज भी शामिल होंगी।
ये भी पढ़ें... सलमान खान अब तक कुंवारे क्यों? क्या जन्म तारीख में छिपा है इसका राज?
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के बर्थडे पर उनके फैन्स को बड़ा सरप्राइज भी मिलने वाला है। कहा जा रहा है कि इस दिन फिल्म बैटल ऑफ गलवान के मेकर्स मूवी टीजर रिलीज कर सकते हैं। इसमें फिल्म से जुड़ा का सलमान का लुक भी रिवील होगा। वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि उनकी अपकमिंग फिल्म किक 2 की भी अनाउंसमेंट इसी दिन हो सकती है। बताया जा रहा कि किक 2 के लिए प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला ने खास तैयारी भी हैं। वहीं, सलमान ने शुक्रवार को एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें वे पेटिंग बनाते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर कर उन्होंने लिखा- एक पेंटिंग। एक ऐसा उत्सव जो सचमुच यादगार है। बीइंग ह्यूमन क्लोदिंग के पॉप-अप स्टोर पर मेरे स्पेशल आर्ट वर्क का एक्सीरियंस लें। इस पोस्ट पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... 150 एकड़ में फैले सलमान खान के 80Cr के फॉर्महाउस की 8 शानदार PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।