'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) एक्टर ने आइफा अवार्ड के बाद जमकर मस्ती की। एक कुड़ी कुड़ी शहर दी कुड़ी गाने पर सलमान खान बॉडीगार्ड शेरा और कई दोस्त चीयर करते दिखे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Salman Khan party after IIFA award । सलमान खान (Salman Khan) ने IIFA 2023 अवार्ड्स (IIFA Awards) में पावरपैक परफॉरमेंस से फैंस का दिल जीत लिया । भाईजान अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं । वहीं अवार्ड शो में अपनी इसी अदा से फैंस को एक्साइटेड कर दिया ।
'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) एक्टर ने आइफा अवार्ड के बाद जमकर मस्ती भी की । ‘एक कुड़ी कुड़ी शहर दी कुड़ी’ गाने पर सलमान खान के साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा और कई दोस्त चीयर करते दिखे, सभी ने एक म्यूजिकल पार्टी में पार्टीसिपेट किया और जमकर पार्टी को एंजॉय किया । इस दौरान कई सेलेब्रिटी के हाथों में जाम दिखाई दिया । वहीं सलमान के हाथों में भी एक गिलास देखी गई । देखें वीडियो…