इस दिन आएगा सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर, भाई ने खुद किया खुलासा

Published : Apr 07, 2023, 02:14 PM ISTUpdated : Apr 07, 2023, 04:03 PM IST
Kisi ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailar

सार

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल और पलक तिवारी जैसे कई स्टार्स भी नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर जल्दी ही आने वाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का टीजर और गाने पहले ही काफी बज़ बना चुके हैं और दर्शक अब इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी रिलीज डेट सामने आ गई है। खुद सलमान खान ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान किया है।

10 अप्रैल को रिलीज होगा ट्रेलर

सलमान खान ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान करते हुए अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "चलो एक्शन शुरू करते हैं। 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज होगा।" अपनी पोस्ट में उन्होंने को-एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, शहनाज गिल, पलक तिवारी, विनाली भटनागर, को-एक्टर वेंकटेश, राघव जुयाल, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, अभिमन्यु सिंह और बॉक्सर विजेंद्र सिंह के साथ-साथ डायरेक्टर फरहाद सामजी को टैग किया है।

सलमान के फैन्स हुए एक्साइटेड

सलमान खान की पोस्ट देखने के बाद उनके फैन्स ने अपना एक्साइटमेंट जाहिर किया है। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म का इंतज़ार। ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज होगा।" एक यूजर का कमेंट है, "भाई टीजर में ही सारा दिखा दिया, ट्रेलर की जरूरत नहीं थी।" एक यूजर ने लिखा है, "धमाका।" वहीं, एक यूजर का कमेंट है, "ट्रेलर की डेट का अनाउंसमेंट कारने के लिए शुक्रिया।" एक यूजर ने लिखा है, “भाई की झलक सबसे अलग।”

 

21 अप्रैल को पर्दे पर आएगी फिल्म

बता दें कि 'किसी का भाई किसी की जान' से सलमान खान बतौर लीड हीरो दो साल बाद पर्दे पर वापसी करेंगे, जो ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह अजीत स्टारर तमिल फिल्म ‘वीरम’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जो 2014 में पर्दे पर आई थी।  इससे पहले उन्हें 2021 में रिलीज हुई 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इसके बाद उन्हें अलग-अलग भाषाओं की तीन फिल्मों में कैमियो करते देखा जा चुका है। वे चिरंजीवी स्टारर तेलुगु फिल्म 'गॉडफादर', रितेश देशमुख स्टारर मराठी फिल्म 'वेड' और शाहरुख़ खान स्टारर हिंदी फिल्म 'पठान' में कैमियो कर चुके हैं।

और पढ़ें…

बचपन से ही हनुमान का भक्त है यह मुस्लिम एक्टर, टीवी पर निभा चुका बजरंगबली का दमदार रोल

हनुमान बनकर TV पर छाए ये 9 एक्टर, एक मुस्लिम ने भी निभाया यह किरदार

'RRR' सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना का बेबी शॉवर

12 साल छोटे अर्जुन कपूर से दूसरी शादी को तैयार 49 साल की मलाइका अरोड़ा! खुद किया यह खुलासा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग