शूटिंग के दौरान 2 पसलियां टूटीं, अब कैसा है सलमान खान का हाल? देखें VIDEO

Published : Sep 06, 2024, 04:03 PM IST
Salman Khan Confirm Injury During Sikandar Shoot

सार

सुपरस्टार सलमान खान को फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग के दौरान पसलियों में फ्रैक्चर हुआ है। इस घटना की जानकारी उन्होंने 'बिग बॉस 18' के फोटोशूट के दौरान दी। सलमान के फैंस उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सलमान खान की मानें तो अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग के दौरान उन्हें चोट आई है और उनकी पसलियां टूट गई हैं। सलमान ने यह खुलासा गुरुवार को उस वक्त किया, जब वे अपने अपकमिंग शो 'बिग बॉस सीजन 18' के लिए फोटोशूट कराने पहुंचे थे। इस दौरान खुद सलमान ने पैपराजी के लोगों को बताया कि उनकी दो पसलियां टूटी हुई हैं। मौके सलमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सलमान खान के साथ हादसा , टूटीं दो पसलियां

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान अपनी वैनिटी वैन की ओर बढ़ रहे हैं। उनके आसपास फोटोग्राफर्स का जमावड़ा है। भीड़ में निकलते हुए सलमान खान वहां मौजूद लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह देते हैं। सलमान खान कह रहे हैं, "आराम से...दो पसलियां टूटी हुई हैं।" सलमान खान के एक फैन ने यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर X पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, "भाई ने अपनी पसलियों की चोट के बारे में बताया। कहा- 2 पसलियां टूटी हैं। प्लीज टेक केयर।"

सलमान खान के फैन्स मांग रहे सलामती की दुआ

वायरल वीडियो देखने के बाद सलमान खान के फैन्स उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "गेट वेल सून सलमान खान भाई।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "Always The Bhai." एक यूजर का कमेंट है, "इस बार सलमान खान अपनी पसलियों की चोट को गंभीरता से ले रहे हैं। मेरी प्रार्थना है कि वे जल्दी ठीक हो जाएं।" एक यूजर ने लिखा है, "सेहत से बढ़कर जरूरी कुछ भी नहीं है...अपना ध्यान रखिए सलमान सर।"

 

 

ऐसे सामने आई थी सलमान खान की इंजरी की बात

सलमान खान हाल ही में मुंबई में हुए 'बच्चे बोले मोरया' इवेंट में शामिल हुए थे। खास बात यह है कि इसी दिन उन्हें 'सिकंदर' की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी। उनकी पसलियों में फ्रैक्चर आया था। बावजूद इसके वे बच्चों के इस इवेंट में जाने से खुद को नहीं रोक सके। इवेंट के दौरान उनके चेहरे पर चोट से होने वाले दर्द के भाव साफ़ नज़र आ रहे थे। इवेंट की ऑर्गेनाइजर अमृता फडणवीस ने सलमान की तारीफ़ की थी और बताया था कि चोटिल होने के बावजूद वे इस इवेंट में शामिल हुए। उन्होंने सलमान के डेडिकेशन की तारीफ़ करते हुए उनका शुक्रिया अदा भी किया था। 

सलमान खान से जुड़े सूत्र ने की थी चोट की पुष्टि

बाद में एक एजेंसी से बातचीत में सलमान से जुड़े एक सूत्र ने बताया था कि वे चोटिल हुए हैं। लेकिन ज्यादा गंभीर चोट नहीं है। सूत्र ने यह भी कहा था कि सलमान अब ठीक और सिकंदर की शूटिंग बिना किसी देरी के चल रही है।

कब रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’?

'सिकंदर' सलमान खान की अगली फिल्म है, जिसका निर्देशन एआर मुरुगाडॉस कर रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना भी अहम् भूमिका में नज़र आएंगी। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।

और पढ़ें…

सेक्शुअल हैरेसमेंट ने छीना करियर! इन 7 एक्ट्रेस ने फ़िल्में ही छोड़ दीं

Emergency की रिलीज डेट टली तो टूट पड़ीं कंगना रनौत, बयां किया दर्द

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

25 साल से किसी भी डिनर पर क्यों नहीं गए सलमान खान? एक्टर का शॉकिंग खुलासा
पापा धर्मेंद्र को ईशा देओल ने किया याद, नहीं भूली सनी-बॉबी को-VIDEO में दिखाई झलक