
सलमान खान के फैन्स 27 दिसंबर यानी भाईजान के जन्मदिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार जन्मदिन पर एक ग्रैंड सेलिब्रेशन होगा और फैन्स के लिए ये और भी खास होगा। खबरों की मानें तो इस खास दिन पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म किक 2 की घोषणा होगी। बता दें कि फिल्म किक ब्लॉकबस्टर होने के बाद से ही फैन्स इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला सलमान के 60वें जन्मदिन पर किक 2 की घोषणा करेंगे। बॉक्सऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट की मानें तो नाडियाडवाला इस घोषणा के लिए खास तैयारी कर रहे हैं।
सलमान खान का बर्थडे इस बार धमाकेदार होने वाला है। खबरों की मानें तो साजिद नाडियाडवाला किक 2 की घोषणा तो करेंगे ही, साथ ही आपको बता दें कि इस दिन उनकी फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर भी रिलीज किया जाएगा। मूवी से सलमान का पहला लुक भी रिवील होगा। ये एक वॉर ड्रामा फिल्म हैं, जिसमें सलमान शहीद हुए कर्नल बी संतोष बाबू का किरदार निभाते दिखेंगे। इसकी शूटिंग सलमान पूरी कर चुके है। डायरेक्टर अपूर्व लाखिया की इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह लीड एक्ट्रेस है। बताया जा रहा है कि इसमें गोविंदा और अमिताभ बच्चन का कैमियो भी नजर आएगा। फिल्म जून 2026 में रिलीज होगी। इसे सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसका बजट 300 करोड़ है।
ये भी पढ़ें... Tu Meri Main Tera... ट्रेलर में दिखा अमिताभ बच्चन की डॉन का कनेक्शन, क्या आपने किया नोटिस
आपको बता दें कि फिल्म किक में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडीज लीड एक्ट्रेस थी। वहीं, सामने आ रही खबरों की मानें तो किक 2 में जैकलीन को रिप्लेस कर दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि किक 2 में कृति सेनन लीड रोल में हो सकती हैं। फिलहाल कृति से मेकर्स बातचीत कर रहे हैं। अगर सबकुछ ठीक होता है कि फैन्स को स्क्रीन पर एक बार नई जोड़ी देखने को मिल सकती है। बता दें कि फिल्म धुरंधर की बॉक्स ऑफिस पर आंधी देखने के बाद किक 2 में अक्षय खन्ना को विलेन के रोल के लिए चुना गया है। इस वक्त अक्षय की हर तरफ चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़ें... The 50 नया धमाकेदार रियलिटी शो, क्या है कॉन्सेप्ट और कितने होंगे कंटेस्टेंट्स? जानें
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।