Tu Meri Main Tera... ट्रेलर में दिखा अमिताभ बच्चन की डॉन का कनेक्शन, क्या आपने किया नोटिस

Published : Dec 18, 2025, 03:35 PM IST
tu meri main tera main tera tu meri trailer

सार

कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया। करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की डॉन का खास कनेक्शन भी देखने मिला, जानते हैं क्या… 

कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का ट्रेलर आखिरकार गुरुवार को रिलीज किया गया। ये एक जबरदस्त रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसके डायरेक्टर समीर विद्वांस हैं। इस मूवी को करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म के ट्रेलर को यदि किसी ने गौर से देखा हो तो इसमें अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म डॉन से खास कनेक्शन देखने मिलता है। अगर आप नहीं समझ पाए तो चलिए आपको बताते हैं...

क्या है कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की फिल्म से डॉन से कनेक्शन

कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है। कार्तिक-अनन्या एक बार फिर स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं। इसके पहले दोनों पति पत्नी और वो फिल्म में नजर आए थे। वहीं, ट्रेलर में 70 के दशक की अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन से कनेक्शन भी देखने मिला। दरअसल, ट्रेलर में एक जगह दिखाया है कि कार्तिक, अनन्या को परेशान करते हुए गाना गाते हैं - जिसका तुझे था इंतजार.., आपको बता दें कि ये गाना फिल्म डॉन का है। डॉन में ये गाना जीनत अमान और बिग बी पर फिल्माया गया था, जो काफी पॉपुलर हुआ था। लोग आज भी इस गाने को सुनना पसंद करते हैं। हालांकि, ओरिजन गाने में जिसका मुझे इंतजार.. लाइन है। डॉन के इस गाने को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गाया था।

ये भी पढ़ें... 'Tu Meri Main Tera...' Trailer: 3:21 मिनट के वीडियो में एक इमोशनल लव स्टोरी, 10 शानदार डायलॉग

फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के बारे में

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे करण श्रीकांत शर्मा ने लिखा और समीर विद्वान्स ने निर्देशित किया है। इसके प्रोड्यूसर करन जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता, भूमिका तिवारी, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोरा है। इसे धर्मा प्रोडक्शंस और नम पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ, टीकू तलसानिया, चांदनी भाभड़ा, अरुणा ईरानी, लोकेश मित्तल, राघव बिनानी, गौरव पांडे हैं। 144 मिनट की ये फिल्म इसी महीने की 25 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। खबरों की मानें तो इस मूवी को 90 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है।

ये भी पढ़ें... The 50 नया धमाकेदार रियलिटी शो, क्या है कॉन्सेप्ट और कितने होंगे कंटेस्टेंट्स? जानें

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'Tu Meri Main Tera...' Trailer: 3:21 मिनट के वीडियो में एक इमोशनल लव स्टोरी, 10 शानदार डायलॉग
बाजीराव मस्तानी के 10 साल: दीपिका पादुकोण के 7 शाही लुक, जिनसे आज भी इंसपायर होते हैं लोग