
कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। करीब 3 मिनट 21 सेकंड के इस ट्रेलर को देखकर लोग फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म कॉमेडी और इमोशन्स का कॉम्बिनेशन है। इसमें कार्तिक आर्यन रे की भूमिका में हैं और अनन्या पांडे रूमी का किरदार निभा रही हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसका ट्रेलर देखकर लोग सोशल मीडिया पर कैसे रिएक्ट कर रहे हैं।
'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का ट्रेलर देखकर लोग तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'कार्तिक हम तैयार हैं..फर्स्ट डे फर्स्ट शो डन।' दूसरे ने लिखा, 'इस फिल्म को हिट होने से कोई रोक नहीं सकता है।' वहीं तीसरे ने कहा, 'कार्तिक और अनन्या की केमेस्ट्री बेस्ट है।' हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि कार्तिक के साथ अनन्या नहीं बल्कि कृति सेनन की जोड़ी और अच्छी लगती।
ये भी पढ़ें..
'Tu Meri Main Tera...' Trailer: 3:21 मिनट के वीडियो में एक इमोशनल लव स्टोरी, 10 शानदार डायलॉग
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को क्रिसमस 2025 पर रिलीज करने की प्लानिंग है। इसे करण श्रीकांत शर्मा ने लिखा और समीर विद्वान्स ने निर्देशित किया है। इसके प्रोड्यूसर करन जौहर, आदर पूनावाला, अपूर्वा मेहता, भूमिका तिवारी, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोरा है। इसे धर्मा प्रोडक्शंस और नम पिक्चर्स के बैनर तले बनाया गया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ, टीकू तलसानिया, चांदनी भाभड़ा, अरुणा ईरानी, लोकेश मित्तल, राघव बिनानी, गौरव पांडे हैं। इसमें भरपूर रोमांस है, और यह इस सीजन की सबसे ज्यादा डिमांड वाली फिल्म होनी वाली है। अब सबकी निगाहें एडवांस बुकिंग पर टिकी हुई हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है।
ये भी पढ़ें..
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।