'फॉलिंग इन लव' 'नइयो लगदा' और 'बिल्ली बिल्ली' के बाद 'किसी का भाई किसी की जान' का तीसरा गाना है। इस गाने के जरिए सलमान खान पांच साल बाद सिंगिंग की दुनिया में लौटे हैं। अमाल मलिक ने इस गाने को कंपोज किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान'' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का नया गाना 'फॉलिन इन लव' (Falling In Love) रिलीज हो गया है। यह रोमांटिक ट्रैक है, जिसमें सलमान खान और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की जबर्दस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। खुद सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर यह गाना शेयर करते हुए मजेदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने अपने फैन्स को चैलेंज देते हुए लिखा है, "वो जो फॉलिंग वाला स्टेप है, जिसमें कोई स्टेप नहीं है। वो करके दिखा दो...लव का तो पता नहीं फॉलिंग श्योर है।"
सलमान खान ने दी गाने को आवाज़
'किसी का भाई किसी की जान' के इस गाने को आवाज़ सलमान खान ने दी है, जबकि इसके कंपोजर अमाल मलिक है। गाने के बोल शब्बीर अहमद ने लिखे हैं। गाने का वीडियो देखने के बाद सलमान खान के फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। वे इस गाने की और सलमान की आवाज़ की तारीफ़ करते हुए नहीं थक रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है,. "आप बॉलीवुड को इग्नोर कर सकते हैं, लेकिन सलमान खान को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "सलमान खान की आवाज़ दिल छू जाती है।" एक यूजर ने लिखा है, "यह गाना क्लासिकल वाइब्स दे रहा है। सलमान और पूजा (हेगड़े) की केमिस्ट्री आग लगा रही है। अमाल मलिक का वाकई बहुत ही मेलोडियस कम्पोजीशन।" (गाना देखने के लिए क्लिक करें)
5 साल बाद दी सलमान ने आवाज़
सलमान खान गायकी में पांच साल बाद लौटे हैं। इससे पहले उन्होंने 2018 में पर्दे पर आई फिल्म 'रेस 3' के गाने 'आई फाउंड लव' को आवाज़ दी थी। दूसरी ओर अमाल मलिक के साथ उनकी जोड़ी तकरीबन 8 साल बाद बनी है। इससे पहले अमाल मलिक ने 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'हीरो' के लिए 'मैं हूं हीरो तेरा' सॉन्ग कंपोज किया था, जिसे आवाज़ सलमान ने ही दी थी।
ईद पर रिलीज होगी फिल्म
बात 'किसी का भाई किसी की जान' की करें तो इस फिल्म को फरहाद सामजी ने निर्देशित किया है। यह फिल्म 2014 में आई तमिल एक्शन ड्रामा 'वीरम' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें अजीत कुमार और तमन्ना भाटिया ने लीड रोल निभाया था। 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा वेंकटेश, जगपति बाबू, आसिफ शेख, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, भाग्यश्री, भूमिका चावला, शहनाज गिल, पलक तिवारी और अभिमन्यु सिंह जैसे एक्टर्स की भी अहम भूमिका है। फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
और पढ़ें…'
हैरी पोटर' जैसी फिल्मों के एक्टर का निधन, रेलवे स्टेशन पर गिरे और फिर ना उठ सके
सतीश कौशिक की तस्वीर पर फूल चढ़ाते इमोशनल हुए अनुपम खेर, वीडियो देख लोग बोले- दोस्त हो तो ऐसा'