Spotify ने सांग लवर्स को दिया बड़ा झटका, ऐप पर नहीं मिलेंगे सुपरहिट सांग्स

Published : Mar 21, 2023, 02:43 PM ISTUpdated : Mar 21, 2023, 02:56 PM IST
SPotify

सार

Spotify ऑडियो स्ट्रीमिंग पर बॉलीवुड सांग्स के कॉपी राइट रखने वाली कंपनियों के साथ किसी तरह के एग्रीमेंट करने में विफल रही है। बाजीराव मस्तानी के "मल्हारी" और बार-बार देखो के "काला चश्मा" सहित कई फेमस सांग्स को कथित तौर पर साइट से हटा दिया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Spotify gave a big blow to song lovers । बॉलीवुड और म्यूजिक के दीवानों को Spotify ने बड़ा झटका दिया है। स्पॉटिफाई ने ऐलान किया है कि उनके प्लेटफॉर्म पर अब कई सारे गाने उपलब्ध नहीं हैं। 

म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप Spotify ने कई सुपरहिट गाने अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं। ऐप ने ऐलान किया है कि उसकी म्यूजिक कंपनियों के साथ एग्रीमेंट नहीं हो पाया है। इस वजह से कई पॉप्युलर सांग अब उनके प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं हैं।

म्यूजिक कंपनियों से नहीं हो पाया एग्रीमेंट

ऑडियो स्ट्रीमिंग और मीडिया सर्विस कथित तौर पर बॉलीवुड सांग्स के कॉपी राइट रखने वाली कंपनियों के साथ किसी तरह के एग्रीमेंट करने में विफल रही है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बाजीराव मस्तानी के "मल्हारी" और बार-बार देखो के "काला चश्मा" सहित कई फेमस सांग्स को कथित तौर पर साइट से हटा दिया गया है।

Spotify ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि वह दुनिया के सभी म्यूजिक, सांग्स और पॉडकास्ट तक अपनी  पहुंच  नहीं बना सकता है । "इसके लिए पब्लिसर्स और लायसेंस होल्डर्स के साथ एग्रीमेंट की जरुरत होती है। Spotify ने कहा कि वह भारत की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी ज़ी म्यूजिक के साथ  सांग्क्रिएटिव सॉल्यूशन की दिशा में कोशिश करता रहेगा।

नया फीड किया ऐड

यूजर्स को ऐप से जुड़ने के लिए Spotify ने इस महीने की शुरुआत में अपने सबसे बड़े ओवरहाल के पार्ट के रूप में एक नया फ़ीड ऐड किया है । यह फीड टिकटॉक और यूट्यूब से इंस्पायर है। यह बदलाव Spotify के क्लासिक गीत और एल्बम कलेक्शन से हटकर, पॉडकास्ट जैसे कंटेंट के लिए नई कैटेगिरी डेव्लप करता है।

क्या है स्पॉटिफाई

Spotify एक ऑनलाइन म्यूजिक प्लेटफॉर्म ( Online Music Platform ) है। इसे साल 2008 में यूरोप में लॉन्च किया गया था । इस ऐप में श्रोता हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलगु, पंजाबी जैसी कई भाषाओं में मनपसंद गाने सुन सकते है। इसमें आप अपनी प्ले लिस्ट भी बना सकते है । कोई भी गाना download कर सकते है।

ये भी पढ़ें - 

सतीश कौशिक की प्रेयर मीट में फैमिली मेंबर्स के साथ खड़े दिखे अनुपम खेर, श्रद्धांजलि देने कई सेलेब्स पहुंचे

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी