200 Cr की Jawan से जुड़ा बिग अपडेट, इन 2 स्टार्स संग शूट होगा आखिरी सीन, इतने दिन चलेगी शूटिंग

Published : Mar 21, 2023, 09:43 AM IST
sanjay dutt deepika padukone to join shahrukh khan for last schedule of jawan as per reports KPJ

सार

इस साल शाहरुख खान ने अपनी फिल्म पठान से बॉक्स ऑफिस का गणित हिलाकर रख दिया था। फिल्म पिछले 8 हफ्तों से सिनेमाघरों में डटी हुई है और कमाई भी कर रही है। अब शाहरुख की फिल्म जवान को लेकर नई अपडेट सामने आई है। बता दें कि फिल्म इसी साल जून में रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल अपनी फिल्म पठान (Pathaan) से बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने जमकर धमाल मचाया। पठान अपने 8वें हफ्ते में भी कमाई कर रही है, वहीं शाहरुख फिलहाल अपनी अगली फिल्म जवान (Jawan) की शूटिंग कर रहे हैं। एटली द्वारा निर्देशित फिल्म फिलहाल शूटिंग के आखिरी चरण में है, जिसका सिर्फ 10-12 दिन का शेड्यूल बाकी है। फैन्स पहले से ही इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि फिल्म में क्या होने वाला है, अब उनके पास उत्साहित होने का एक कारण और आ गया है। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो संजय दत्त (Sanjay Dutt) फिल्म जवान में एक्शन से भरपूर सीक्वेंस के लिए शाहरुख खान के साथ शूटिंग में शामिल होने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह शूट शुरू हो चुका है। रिपोर्ट्स की मानें को फिल्म में संजय के साथ शाहरुक के ज्यादा सीन नहीं है लेकिन जितने भी वह कमाल के है और ऑडियंस को कुछ अलग देखने को मिलेगा।

संजय-शाहरुक करेंगे 4-5 दिन शूट

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान और संजय दत्त साथ में करीब 4-5 शूटिंग करेंगे। दोनों का यह सीक्वेंस कहानी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। बता दें कि संजय साउथ स्टार थलपति विजय के साथ लियो की शूटिंग कर रहे थे और उन्होंने फिल्म के कश्मीर शेड्यूल को अभी पूरा किया है। यहां से वह सीधे जवान के सेट पर पहुंचे थे। दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख और संजय ने कभी भी एक साथ पूरी फिल्म नहीं की है। दोनों ऑन स्क्रीन रा.वन और ओम शांति ओम में एक साथ कुछ समय के लिए दिखे थे। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म का हिस्सा होंगी। दीपिका 27 -28 मार्च को दो दिन शूटिंग के लिए जवान के क्रू में शामिल होगी। फैन्स के लिए यह मजेदार होगा क्योंकि उन्होंने दीपिका-शाहरुख को पठान में साथ देखा।

रिलीज डेट बढ़ सकती है आगे

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पठान अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए खबर आ रही है कि जवान के मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट जून से आगे बढ़ाकर सितंबर या फिर दिसंबर तक भी कर सकते हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक घोषणा 10 अप्रैल को फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद की जाएगी। 10 अप्रैल को जवान की शूटिंग खत्म करने के बाद शाहरुख, सलमान खान के साथ टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके वह राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी शूटिंग शुरू करेंगे।

 

ये भी पढ़ें...

सबकुछ हो गया था फिक्स फिर कहां बिगड़ा गणित और बच्चन फैमिली की बहू नहीं बन पाई रानी मुखर्जी

FLOP प्रभास की 500 Cr की आदिपुरुष का अपडेट नहीं मिलने से बौखलाए लोग, मेकर्स से कर डाली ऐसी डिमांड

XXX Star आभा पॉल की SEXY अदाओं से क्या बोर हुए लोग, कुछ ने बुड्ढी का दिया टैग, एक बोल- सन्यास ले लो

 

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी