'गड़बड़' तो जरुर हुई है, सुनील शेट्टी ने बताई अपनी कमज़ोरी, कहा- हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा

हंटर एक्टर ने एक्शन अवतार में लौटने की इंफर्मेशन शेयर की है।  सुनील शेट्टी ने कहा कि उन्होंने कहीं गड़बड़ कर दी और इसलिए लोग उन्हें कुछ समय के लिए भूल गए।

Rupesh Sahu | Published : Mar 20, 2023 2:31 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sunil Shetty told his weakness : सुनील शेट्टी हंटर - टूटेगा नहीं तोड़ेगा के साथ एक एक्शन अवतार में छोटी स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं । एक्टर ने अपने करियर में एक्शन और कॉमेडी जॉनर की कई फिल्में की हैं । सुनील शेट्टी को एक्शन हीरो में देखने की ख्वाहिश जल्द पूरी होने जा रही है। वहीं एक सुनील भी महसूस करते हैं कि वह एक्शन स्पेस में काम करने में ज्यादा सहज हैं।

कहीं गड़बड़ कर दी :  सुनील शेट्टी

Latest Videos

हंटर एक्टर ने एक्शन अवतार में लौटने की इंफर्मेशन शेयर की है। वहीं इंडिया टुडे से बात करते हुए, सुनील शेट्टी ने कहा कि उन्होंने कहीं गड़बड़ कर दी और इसलिए लोग उन्हें कुछ समय के लिए भूल गए। जब सुनील शेट्टी से पूछा गया कि क्या वह एक्शन स्पेस में काम करने में ज्यादा कंफर्टेबलज महसूस करते हैं, तो एक्टर ने कहा, "हां, श्योर, पिछले कुछ समय से उन्हें अच्छा कंटेंट नहीं मिला था । इसलिए इसे फिर करना मेरे लिए एक चुनौती थी। अब मैं पहले जैसी उम्र का नहीं हूं और मुझमें उतनी एनर्जी नहीं है। चीजें अब बदल गई हैं।"

अब जवानों की तरह नहीं कर सकता रोल 

उन्होंने आगे कहा, "तो, क्या मैं उस पुराने सुनील शेट्टी के वापस पा सकता हूं, यह वह सवाल है जो मैंने खुद से पूछा था । मैं उतना फिट या फुर्तीला नहीं हो सकता, लेकिन मैं सुनील शेट्टी से ज्यादा स्मार्ट हूं। मैं किरदारों को बेहतर तरीके से समझ पाया हूं। मैंने अपना किरदार (हंटर में) बहुत अधिक स्वैग के साथ निभाया है, जितना कि मैं तब करता था जब मैं छोटा था। मैंने किरदार को बहुत अधिक समझा है।"

अपने कैरेक्टर के बारे में अधिक इंफर्मेशन देते हुए, अभिनेता ने कहा, "मुझे पता था कि कहां ब्रेक लगाना है और कहां पूरी ताकत लगानी है। क्या मायने रखता है ? क्या एक्सप्रेशन आने चाहिए ?

ये भी पढ़ें - 

बच्चों के होठों पर किस करने की मची होड़, छवि मित्तल को कॉपी कर रहे फैंस

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया