जान से मारने की धमकी के बीच सलमान खान की सुरक्षा को लेकर पुलिस का बिग डिसीजन, पर फैन्स के लिए Bad News

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक बार फिर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद मुंबई एक्शन में आ गई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने फैसला लिया है कि सलमान के घर के बाहर फैन्स भी इकट्ठा नहीं हो पाएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरसटार सलमान खान (Salman Khan) को लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से जान से मारने की धमकी मिल रही है। मुंबई पुलिस के एक ऑफिसर का कहना है कि सुपरस्टार को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। ऑफिसर की मानें तो दो सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) रैंक के अधिकारी और आठ से दस कांस्टेबल चौबीसों घंटे सलमान की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इतना ही नहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फैन्स को इकट्ठा होने की परमिशन भी नहीं दी जाएगी।

सलमान खान को वाई प्लस कैटेगिरी सुरक्षा

Latest Videos

आपको बता दें कि सलमान खान को पहले से पुलिस द्वारा वाई प्लस कैटेगिरी की सुरक्षा प्रदान की जा रही है और वह अपने पर्सनल सिक्युरिटी गार्ड्स के साथ बुलेट प्रूफ कार में घूमते है। अधिकारी ने कहा कि अब पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय किए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार को बांद्रा पुलिस ने सलमान के ऑफिस को धमकी भरे ईमेल भेजने के लिए तीन व्यक्ति यानी गैंगस्टर बिश्नोई, बराड़ और रोहित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। यह रिपोर्ट सलमान के ऑफिस के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर द्वारा दर्ज कराई गई थी। अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि जब गुंजालकर शनिवार दोपहर खान के ऑफिस में मौजूद थे, तो उन्होंने देखा कि आईडी रोहित गर्ग से एक ईमेल आया था। ई-मेल में कहा गया था कि खान ने हाल ही में बिश्नोई द्वारा एक न्यूज चैनल को दिया गया इंटरव्यू देखा होगा, और यदि नहीं, तो उसे इसे देखना चाहिए। गुंजालकर को एड्रेस करते हुए इसमें कहा कि अगर खान मामले को बंद करना चाहते हैं, तो उन्हें गोल्डी भाई के साथ आमने-सामने बात करनी चाहिए। अभी भी समय है लेकिन अगली बार झटका देखने को मिलेगा।

पंजाब जेल में बंद हैं लॉरेंस बिश्नोई

बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ एक इंटरव्यू हाल ही में एक प्राइवेट न्यूज चैनल द्वारा प्रसारित किया गया था। बिश्नोई, वर्तमान में पंजाब की जेल में बंद है और गोल्डी बराड़ गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी हैं। आपको बता दें कि सलमान को जान से मारने की धमकी के बीच मुंबई पुलिस ने उन्हें किसी भी ग्राउंड इवेंट में शामिल होने से मना किया है। हालांकि, उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान अप्रैल में रिलीज होने वाली और उन्हें अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रमोशनल इवेंट्स तय करने होंगे।

 

ये भी पढ़ें...

सबकुछ हो गया था फिक्स फिर कहां बिगड़ा गणित और बच्चन फैमिली की बहू नहीं बन पाई रानी मुखर्जी

FLOP प्रभास की 500 Cr की आदिपुरुष का अपडेट नहीं मिलने से बौखलाए लोग, मेकर्स से कर डाली ऐसी डिमांड

XXX Star आभा पॉल की SEXY अदाओं से क्या बोर हुए लोग, कुछ ने बुड्ढी का दिया टैग, एक बोल- सन्यास ले लो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News