आखिर क्यों WAR 2-Pathaan 2 में कैमियो नहीं करेंगे सलमान खान, सामने आई चौंकाने वाली वजह

Published : Mar 13, 2024, 03:28 PM IST
Salman Khan No Cameos

सार

Salman Khan No Cameos. सलमान खान को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनने के बाद फैन्स निराश हो सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान अप यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स मूवीज में कैमियो नहीं करेंगे। यह निर्णय प्रोडक्शन हाउस ने लिया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में टाइगर के नाम से फेमस सलमान खान (Salman Khan) को लेकर एक खबर सामने आ रही है। खबर ऐसी है कि सुनने के बाद उनके फैन्स निराश हो सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान अब यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स फिल्मों में कैमियो नहीं करेंगे और यह फैसला प्रोडक्शन हाउस द्वारा लिया गया है। सलमान ने एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है की सफलता के साथ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की सक्सेस की शुरुआत हुई। अब प्रोडक्शन हाउस द्वारा पठान 2, टाइगर वर्सेस पठान, एक महिला जासूसी फिल्म और WAR 2 बनाने का फैसला किया है। लेकिन वॉर 2 और पठान 2 में सलमान का कैमियो नहीं होगा।

आदित्य चोपड़ा ने लिया फैसला

शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान का कैमियो काफी इम्प्रेसिव रहा। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो वाईआरएफ टीम को लगता है कि फैन्स ने टाइगर को काफी देख लिया है और उनकी अगली वापसी धमाकेदार और शानदार होनी चाहिए। एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि फिल्मों में लगातार टाइगर का कैमियो उनकी पॉवर को कम रहा है। प्रोडक्शन हाउस ने सलमान के साथ टाइगर सीरीज की अगली फिल्म के लिए बड़ी योजनाओं बनाई और यहीं वजह है कि अब सलमान कैमियो करते नजर नहीं आएंगे।

कैमियो से थक चुके हैं सलमान खान

रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान इस तरह के गेस्ट अपीयरेंस से थक चुके हैं और अब केवल लीड रोल पर ही फोकस करना चाहते हैं। इसके अलावा, आदित्य चोपड़ा जासूसी फिल्मों के लिए एक टाइमलाइन बनाना चाहते हैं ताकि दर्शक उनसे जुड़ सकें। सूत्र का यह भी कहना है कि सलमान टाइगर के रूप धमाकेदार वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं।

सलमान खान का वर्कफ्रंट

बात सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो उनके पास डायरेक्टर विष्णुवर्धन की द बुल है, जो 80 के दशक में मालदीव में भारतीय सैन्य तख्तापलट की कहानी पर बेस्ड है। वहीं, हाल ही में उन्होंने साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगादास और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ एक फिल्म की घोषणा की है। हालांकि, मूवी का नाम रिवील नहीं किया है।

ये भी पढ़ें...

क्या आमिर खान-रीना दत्ता के तलाक की वजह किरण राव है? सामने आया सच

बॉलीवुड के इतिहास की वो 10 फिल्में, जिन्हें मिली सबसे बड़ी ओपनिंग

Kriti Kharbanda Pulkit Samrat की Wedding थीम लीक, जानें शादी से जुड़े 7 BIG अपडेट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी