सलमान खान की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan की कमाई में दूसरे दिन आया उछाल, BOX OFFICE पर कमाए इतने करोड़

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Day 2 Collection. सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की दूसरी दिन के कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कमाई में दूसरे थोड़ा बहुत उछाल देखने को मिल रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) ने दूसरे दिन कितनी कमाई की इसके आंकड़े सामने आ गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शुरुआती अनुमान के हिसाब से फिल्म ने 24-26 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से फिल्म ने टोटल 39-41 करोड़ करोड़ रुपए का बिजनेस किया। बता दें कि फिल्म की पहले दिन कमाई की शुरुआर काफी धीमी रही और फिल्म ने 15.81 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया है। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलेगा और इसकी कमाई में भी बढ़ोत्तरी होगी। बता दें कि फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह एक्शन-कॉमेडी के साथ फैमिली ड्रामा फिल्म है।

सलमान खान की सिनेमाघरों में वपासी

Latest Videos

आखिरकार वह दिन आ ही गया जब सलमान खान अपनी एक्शन एंटरटेनर के साथ सिनेमाघरों में लौट आए। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल, जस्सी गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, जगपति बाबू, वेंकटेश, विजेंदर सिंह लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म की क्रिटिक्स से मिलेजुले व्यूज मिले। पहले दिन जहां फिल्म का कलेक्शन के मामले में दम निकला वहीं, दूसरे दिन इसकी कमाई में इजाफा देखने को मिला। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को ईद का फायदा मिलेगा।

दूसरी लोएस्ट ओपनर रही KKBKKJ

किसी का भाई किसी की जान 2010 में रिलीज हुई दबंग के बाद सलमान खान की दूसरी सबसे कम ओपनर बन गई है और फिल्म ने पहले दिन 15.81 करोड़ कमाए। सलमान खान की अब तक की सबसे बड़ी ईद ओपनर भारत रही है, जिसने 2019 में स्क्रीन पर धूम मचाई और पहले दिन 42.30 करोड़ का कलेक्शन किया था। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अपनी रिलीज के पहले दो दिनों में लगभग 39-41 करोड़ की कमाई करने के बाद, किसी का भाई किसी की जान तीसरे दिन यानी रविवार को इसी तरह की ट्रेंडलाइन का रखेगी ताकि 100 करोड़ के करीब पहुंच सके।

 

ये भी पढ़ें...

KKBKKJ: ऐसा रहा सलमान खान की 8 मल्टी स्टारर मूवी का BOX OFFICE रिकॉर्ड

इस मामले में SRK टॉप पर, साउथ के 4 स्टार्स ने पछाड़ा दबंग सलमान खान को

आखिर कहां गायब है TV की 'गोरी मेम', रील पति से भी हैंडसम है असल हसबैंड

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया