Tiger Vs Pathaan: सलमान-शाहरुख़ की फिल्म का इंतज़ार कर रहे फैन्स को झटका, जानिए क्या है ताजा खबर

Published : Nov 30, 2023, 07:53 PM IST
Tiger Vs Pathaan Release Date

सार

यशराज फिल्म्स सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' की सफलता का जश्न मना रहा है। इस बीच इसकी अगली फिल्म 'Tiger Vs Pathaan' को लेकर अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू नहीं होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान और सलमान खान स्टारर अपकमिंग फिल्म 'टाइगर Vs पठान' का इंतज़ार कर रहे दर्शकों के लिए खबर थोड़ी निराशाजनक है। रिपोर्ट्स की मानें तो शूट में डिले होने की वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। अब यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स में यशराज फिल्म्स से जुड़े सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा ने फिल्म की शूटिंग पोस्टपोन कर दी है।

आखिर क्या है 'Tiger Vs Pathaan' टलने की वजह?

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि आदित्य चोपड़ा फिल्म की स्क्रिप्ट को दिलचस्प बनाने के लिए इसे रिफाइन करना चाहते हैं। यही वजह है कि यह फिल्म अब 2025 में फ्लोर पर आएगी और 2026 में इसे रिलीज किया जाएगा। बॉलीवुड हंगामा ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, "टाइगर Vs पठान की शूटिंग पहले मार्च 2024 में शुरू होने वाली थी। लेकिन निर्माता आदित्य चोपड़ा ने इसकी स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए कुछ और वक्त लेने का फैसला लिया है। ताकि दर्शकों को बेहतरीन कंटेंट मिल सके। एक बार जब डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' की शूटिंग पूरी कर लेंगे, तब आदित्य चोपड़ा उनके साथ बैठेंगे और फिल्म की स्क्रिप्ट पर विचार-विमर्श करेंगे।"

'टाइगर Vs पठान' को लेकर कितने तैयार हैं सलमान खान?

इसी रिपोर्ट में आगे लिखा है कि सलमान खान और शाहरुख़ खान स्टारर 'टाइगर Vs पठान' से उनके फैन्स को काफी उम्मीदें हैं। इसलिए वे बिना कोई कम्प्रोमाइज किए, फिल्म में अपनी पूरी एनर्जी लगा देना चाहते हैं। इस बीच जब एक हालिया इंटरव्यू में सलमान खान से उनकी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर Vs पठान' को लेकर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कहा, "टाइगर हमेशा से तैयार है। इसलिए जब चीजें लॉक हो जाएंगी, मैं वहां मौजूद रहूंगा।"

फिलहाल 'टाइगर 3' की सफलता का जश्न मना रहे सलमान खान

सलमान खान फिलहाल अपनी फिल्म 'टाइगर 3' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 12 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने भारत में 271.75 करोड़ रुपए के नेट और वर्ल्डवाइड 449.3 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, इमरान हाशमी और रिद्धि डोगरा की अहम भूमिका है।

और पढ़ें…

इस तारीख को आएगा 'डंकी' का ट्रेलर, 1000 CR की हैट्रिक लगाने तैयार SRK?

बेटे के पास नहीं फ़िल्में, 76 साल का बाप एक और ब्लॉकबस्टर देने को तैयार

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना