'सीने पर पहनने पड़ते थे पेड, ब्रेस्ट सर्जरी कराने कहा गया', समीरा रेड्डी ने खोला बॉलीवुड का काला चिट्ठा

एंटरटेनमेंट डेस्क. समीरा रेड्डी की मानें तो फिल्म इंडस्ट्री में काम के दौरान उन्हें पूरे समय ब्रेस्ट पेड पहनने पड़ते थे। उन्हें ब्रेस्ट सर्जरी की सलाह भी दी जाती थी। 'नो एंट्री' जैसी फिल्मों में दिखीं समीरा ने एक हालिया इंटरव्यू में यह खुलासा किया है।

Gagan Gurjar | Published : Feb 1, 2023 2:06 PM IST
17

44 साल की समीरा ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत के दौरान एक दशक पहले के माहौल को याद किया और बताया कि उन्हें कैसे ब्रेस्ट पेड पहनने पड़ते थे और हर कोई ब्रेस्ट सर्जरी करा रहा था, ताकि स्क्रीन पर खूबसूरत दिख सकें।

27

बकौल समीरा, "मुझे लगता है कि 10 साल पहले क्रेजी फेज था, जहां हर कोई प्लास्टिक सर्जरी करा रहा था, बू# जॉब करा रहा था, नाक और बोन स्ट्रक्चर को बदलवा रहा था। मुझे अपने सीने में हमेशा पेड पहनने पड़ते थे और मुझे बू# जॉब कराने के लिए कहा गया था।"

37

समीरा की मानें तो वे अक्सर ब्रेस्ट सर्जरी के बारे में सोचती रहती थीं। वे कहती हैं, "कई बार मैं सोचती थी कि क्या मुझे ब्रेस्ट सर्जरी कराई चाहिए? क्या ये नॉर्म है? क्योंकि इसके बारे में खुलकर बात होती थी और एक एक्टर के तौर पर मैं अपने आपसे सवाल करती थी कि क्या मुझे यह कराना है?"

47

हालांकि, समीरा की मानें तो उन्होंने सर्जरी ना कराने का फैसला लिया और आज वे अपने फैसले से खुश हैं। वे कहती हैं कि अगर उन्होंने 10 साल पहले यह करा ली होती तो उन्हें इसका अफ़सोस होता। 

57

उनका कहना यह भी है कि अगर कोई करेक्टिव सर्जरी कराने का फैसला लेता है तो भी उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है। बकौल समीरा, "अगर उन्हें इससे ख़ुशी मिलती है तो मैं यही कहती हूं कि जियो और जीने दो। हम कौन होते हैं जज करने वाले।"

67

समीरा रेड्डी को पिछली बार हिंदी फिल्म 'चक्रव्यूह' (2012) के गाने 'कुंदा खोला' में स्पेशल अपीयरेंस देते देखा गया था। एक्ट्रेस के तौर पर वे पिछली बार कन्नड़ फिल्म 'Varadhanayaka' में नजर आई थीं, जो 2013 में रिलीज हुई थी।

77
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos