
डायरेक्टर आदित्य धर और रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर तभी से चर्चा में आ गई थी जब जुलाई में इसका धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया था। वहीं, हाल ही में रणवीर ने मूवी की स्टारकास्ट का लुक शेयर किया। पहले उन्होंने अर्जुन रामपाल और फिर आर माधवन का लुक रिवील किया। वहीं, सोमवार को उन्होंने संजय दत्त का लुक शेयर किया। उन्होंने संजय का लुक शेयर कर लिखा- द जीन, 2 दिन बाकी, धुरंधर ट्रेलर 12 नवंबर को दोपहर 12.12 बजे रिलीज किया जाएगा। वहीं फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म धुरंधर से सामने आया संजय दत्त का पहला लुक काफी भयानक और असरदार है। बिखरे बाल, बढ़ी दाढ़ी और आंखों में गुस्सा लिए संजय काफी खौफनाक नजर आ रहे हैं। उन्होंने व्हाइट रंग की शर्ट कैरी कर रखी है। आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म का टाइटल ट्रैक सामने आया था, जिसमें रणवीर सिंह के लुक की जबरदस्त झलक देखने को मिली थी। इस ट्रैक में रणवीर जबरदस्त एनर्जी के साथ नजर आ रहे थे। टाइटल ट्रैक में रणवीर बंदूक के साथ जबरदस्त एक्शन स्टंट करते भी दिखाई दिए थे। शाश्वत सचदेव और चरणजीत आहूजा द्वारा रचित ये ट्रैक आधुनिक हिप-हॉप, पंजाबी अंदाज और सिनेमाई जोश का एक जोरदार मिक्चर है। गाने को हनुमानकाइंड, जैस्मीन सैंडलस, सुधीर यदुवंशी, शाश्वत सचदेव, मुहम्मद सादिक और रंजीत कौर ने गाया है। गाने के बोल हनुमानकाइंड, जैस्मीन सैंडलस और बाबू सिंह मान ने लिखे हैं। ट्रैक के बारे में बात करते हुए संगीत निर्देशक और निर्माता शाश्वत सचदेव ने कहा था- “ना दे दिल परदेसी नू… एक लोकगीत है, जिसमें गहरी भावनाएं हैं, इसे धुरंधर के लिए इसे फिर से तैयार करना जिम्मेदारी की बात है।”
ये भी पढ़ें... सैयारा एक्टर की नई फिल्म में बॉबी देओल की एंट्री, रोल को लेकर हुआ खुलासा
डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म धुरंधर का ट्रेलर 12 नवंबर की रिलीज किया जाएग। ये ट्रेलर दोपहर 12.12 बजे रिवील होगा। बता दें कि इसके राइटर-प्रोड्यूसर भी आदित्य धर ही है। धर के साथ फिल्म को ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने भी प्रोड्यूस किया है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सना अर्जुन भी हैं। मूवी इसी साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें... वो 6 फिल्म, जिसमें आशुतोष राणा विलेन बन हीरो पर पडे़ भारी-2 आज भी खड़े करती रोंगटे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।