90s की वो फिल्म, जिसमें संजय दत्त की वजह से छा गई थी खूंखार 'महारानी'!

Published : Dec 03, 2024, 02:11 PM IST
sanjay dutt pooja bhatt film sadak

सार

90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सड़क' के 33 साल पूरे। फिल्म में संजय दत्त और पूजा भट्ट के साथ सदाशिव अमरापुरकर के विलेन 'महारानी' ने खूब वाहवाही बटोरी। जानिए इस किरदार का खास राज़।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 90 के दशक में एक फिल्म आई थी, जो लीक से एकदम हटकर थी। फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस अपना जलवा दिखाया और देखते ही देखते करोड़ों की कमाई कर डाली। ये फिल्म और कोई नहीं डायरेक्टर महेश भट्ट की मूवी सड़क थी। फिल्म सड़क की रिलीज को 33 साल हो गए हैं। 1991 में आई इस फिल्म में संजय दत्त ( Sanjay Dutt), पूजा भट्ट ( Pooja Bhatt) और सदाशिव अमरापुरकर (Sadashiv Amrapurkar) लीड रोल में थे। आपको बता दें कि इस फिल्म में हीरो से ज्यादा विलेन ने लाइमलाइट बटोरी थी। हाालंकि, इसका श्रेय भी लीड होरी को ही जाता है। आइए जानते हैं क्या खास था फिल्म सड़क के विलेन वाले किरदार में...

क्यों खास था महेश भट्ट की फिल्म सड़क का विलेन

महेश भट्ट ने 1976 में आई अमेरिकन मूवी टैक्सी ड्राइवर ने आइडिया लेकर 1991 में फिल्म सड़क बनाई। इस मूवी में उन्होंने अपनी बेटी पूजा भट्ट को संजय दत्त के साथ कास्ट किया। ये एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें सदाशिव अमरापुरकर ने खूंखार विलेन महारानी का किरदार निभाया था। सड़क की रिलीज के बाद सबसे ज्यादा जिस किरदार की चर्चा हुई वो था महारानी का रोल। सदाशिव ने फिल्म में ट्रांसजेंडर का निगेटिव किरदार प्ले किया था। इस रोल में उन्होंने ऐसी जान फूंकी थी कि एक नया ट्रेंड सेट कर दिया था। उन्हें अपने रोल के लिए बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि सदाशिव के रोल का आइडिया संजय दत्त का दिया हुआ था। दरअसल, कहा जाता है कि संजय ने अपने ड्रग्स के दिनों में ट्रांसजेंडर्स देखें थे और वहीं से उन्हें महारानी के किरदार का आइडिया आया था। संजय ने डायरेक्टर के साथ अपना आइडिया शेयर और ये काम कर गया।

संजय दत्त को KISS करने से घबराई थी पूजा भट्ट

फिल्म सड़क से जुड़ा एक किस्सा ये भी है कि पूजा भट्ट स्क्रीन पर संजय दत्त को किस करने से घबरा रही थी। दरअसल, सड़क फिल्म के दौरान पूजा महज 18 साल की थी और उन्हें उस हीरो को किस करना था, जिसके पोस्टर में अपने रूम में लगाकर रखती है यानी संजय दत्त के। उस वक्त संजय टॉप स्टार थे और पूजा किस सीन को लेकर काफी नर्वस थी। पूजा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किस को लेकर उनके पापा ने कहा था कि एक्टिंग करते समय हमेशा अच्छा सोचो क्योंकि अगर सोच वल्गर रहेगी तो चीजें सही नहीं होंगी। इसलिए किसिंग या फिर लव मेकिंग सीन को ग्रेसफुल तरीके से करने की कोशिश करना चाहिए। पापा की इसी बात ने उनकी पूरी सोच को बदल दिया था।

2.70 करोड़ में बनी थी फिल्म सड़क

महेश भट्ट ने प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट के साथ फिल्म सड़क को 2.70 करोड़ के बजट में तैयार किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.8 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म को रॉबिन भट्ट ने लिखा था। फिल्म में संजय दत्त-पूजा भट्ट के अलावा दीपक तिजोरी, नीलिमा अजीम, अवतार गिल, पंकज धीर, मुश्ताक खान, अरुण गोविल, सोनी राजदान भी थे। वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि महेश भट्ट फिल्म सड़क जैकी श्रॉफ के साथ बनना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन पाई और संजय ने लीड रोल प्ले किया। इस फिल्म को 2000 में अप्पू नाम से तमिल में बनाया गया था। मूवी का सीक्वल सड़क 2 के नाम आया था, जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी और सुपरफ्लॉप साबित हुई। इसमें संजय के साथ आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में थे।

ये भी पढ़ें...

वो 20 साल की थी और ग्लैमर की गंदी दुनिया.. क्यों खौफ में शाहिद कपूर?

आखिर कौन है सारा अली खान की जिंदगी में आया नया आदमी?

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 एक्टर सनी देओल ने किया दर्शकों को सरप्राइज, Gaiety Galaxy में दिखा गजब नजारा
Dharmendra को मरणोपरांत पद्म विभूषण क्यों? हेमा मालिनी का आया तगड़ा रिएक्शऩ