तवायफों की शान-ओ-शौकत की दुनिया Heeramandi: The Diamond Bazaar का शानदार टीजर OUT

Published : Feb 01, 2024, 11:53 AM ISTUpdated : Feb 01, 2024, 12:14 PM IST
sanjay leela bhansali heeramandi first look teaser out

सार

Heeramandi: The Diamond Bazaar First Look. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार का फर्स्ट लुक गुरुवार को रिवील किया गया। सामने आया 1.10 मिनट का टीजर काफी शानदार है। वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार (Heeramandi: The Diamond Bazaar) का टीजर गुरुवार को रिलीज किया गया। सामने आया 1.10 मिनट का टीजर काफी शानदार है। टीजर में बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ बेहतरीन सेट का भी नजारा देखने को मिला। हीरामंड के पहले लुक में तवायफों की शान-ओ-शौकत की दुनिया देखने मिल रही है। आपको बता दें कि यह वेब सीरीज इसी साल यानी 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। हालांकि, रिलीज डेट अभी रिवील नहीं की गई है। नेटफ्लिक्स ने हीरामंडी का पहले लुक टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- यह है लीजेंडरी फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की पहली सीरीज एवर-हीरामंडी: द डायमंड बाजार पर आपकी पहली नजर है।

क्या है हीरामंड के टीजर में

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी के टीजर की शुरुआत में शानदार कोठा दिखाया गया है और फिर नजर आती है मनीषा कोइराला, जो सजीधजी अपनी आंखों से अजीबोगरीब इशारा करती दिख रही हैं। टीजर में अदिति राव और सोनाक्षी सिन्हा का रॉयल लुक देखने को मिल रहा है तो ऋचा चड्ढा अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। पूरे टीजर में हीरामंडी की तवायफें प्यार, ताकत और आजादी की जंग के बीच झूझती दिखाई दे रही हैं। टीजर में शानदार सेट के बीच बैकग्राउंड में बस म्यूजिक ही सुनाई दे रहा है। टीजर के आखिरी में आजादी को लेकर जंग छिड़ी नजर आ रही है, जहां गोलीबारी के साथ आंदोलन करते लोग दिख रहे हैं। टीजर में बस एक डायलॉग इंकलाब जिंदाबाद सुनाई दे रहा है।

कौन-कौन है भंसाली की हीरामंडी में

संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स के साथ पहली वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार (Heeramandi: The Diamond Bazaar) प्यार, पावर, प्रतिशोध, आजादी, कला सौंदर्य और विरासत पर बेस्ड एक एपिक सागा सीरीज है। इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, ऋचा चढ़ा और शरमीन सेगल लीड रोल में हैं। 

ये भी पढ़ें...

13 भाषाओं की फिल्मों में काम करने वाला कौन है देश का यह इकलौता एक्टर

पाई-पाई को मोहताज एक्टर बना वॉचमैन, कभी करता था सुपरस्टार्स के साथ काम

मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी 9 वेब सीरीज-मूवीज, जानें कहां देखें

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी