
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 2023 में बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचाई। उनकी तीनों फिल्में पठान, जवान और डंकी ने देश-दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। उनकी 2 फिल्में तो 200 करोड़ पार गई थीं। इसी बीच खबर आई थी कि 2024 में शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे और एक बार फिर तहलका मचाएंगे। वहीं, अब सामने आ रही ताजा जानकारी की मानें तो शाहरुख-सुहाना की साथ वाली फिल्म डिब्बा बंद हो गई है। बता दें कि सुहाना ने फिल्म द आर्चीज से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी हालांकि, कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
क्यों बंद हुआ शाहरुख-सुहाना खान की फिल्म
2023 में धमाल मचाने के बाद फैन्स शाहरुख खान की अगली फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। और अब तो उनकी बेटी सुहाना खान भी डेब्यू कर चुकी हैं। दोनों साथ में एक फिल्म करने वाले थे, जो अब ठंडे बस्ते में चली गई है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट की मानें तो बताया जा रहा है कि ऐसा अभी कोई अपकमिंग प्रोजेक्ट नहीं हैं जिसमें शाहरुख -सुहाना खान साथ नजर आने वाले हो। इसके पीछे की वजह के बारे में कहा जा रहा है कि शाहरुख बेटी की अपनी सुपरस्टार वाली इमेज के साथ तुलना नहीं चाहते हैं।
पसंद नहीं आई द आर्चीज
आपको बता दें कि सुहाना खान शुरू से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ली। डायरेक्टर जोया अख्तर ने सुहाना को अपनी फिल्म द आर्चीज में चांस भी दिया। ओटीटी पर रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों द्वारा कुछ खास पसंद नहीं किया गया। फिल्म में सुहाना के साथ खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा लीड रोल में थे। फिलहाल सुहाना के किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है, बावजूद इसके वह लाइमलाइट में बनी रहती हैं।
ये भी पढ़ें...
पाई-पाई को मोहताज एक्टर बना वॉचमैन, कभी करता था सुपरस्टार्स के साथ काम
मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी 9 वेब सीरीज-मूवीज, जानें कहां देखें
कौन है 1100 मूवी में काम करने वाला कॉमेडियन,लेता है हीरो से ज्यादा फीस