सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म गैसलाइट के प्रमोशन में विजी हैं। बीते दिनों वह व्हाइट शॉटन ड्रेस में प्रचार करने पहुंची थी । इधर नोरा फतेही भी स्टनिंग अंदाज़ में स्पॉट की गईं।
एंटरटेनमेंट डेस्क । सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म गैसलाइट के प्रमोशन में विजी हैं। बीते दिनों वह व्हाइट शॉटन ड्रेस में प्रचार करने पहुंची थी । इस इवेंट में उन्होंने स्टाइलिश वॉक और क्यूट स्माइल से अपने फैंस और फॉलोअर्स को दीवाना बना दिया था । इधर नोरा फतेही भी स्टनिंग अंदाज़ में स्पॉट की गईं। नोरा पिंक पेंट और मैचिंग टॉप में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी । वहीं हमेशा की तरह उनकी कर्वी फिगर टाइट आउटफिट में फ्लान्ट हो रहा था। वीडियो में देखें दोनों एक्ट्रेसेस का सेक्सी अंदाज....