सतीश कौशिक का आखिरी डांस: मौत से कुछ घंटे पहले लगा रहे थे ठुमके, वीडियो हो रहा वायरल

सार

सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू ने सोशल मीडिया पर अपनी उस होली पार्टी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिनेता को डांस करते देखा जा सकता है। इसके साथ विकास ने उन पर लग रहे आरोपों पर भी सफाई दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्ममेकर और अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की मौत के मामले में नित नए ट्विस्ट आ रहे हैं। एक ओर कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू की पत्नी सानवी ने उन्हें सतीश की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है तो वहीं अब खुद विकास ने भी आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है। विकास ने सतीश के साथ अपनी अंतिम होली पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अपनी बात पब्लिक के बीच रखी है। सतीश इस पार्टी में जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। वे एकदम स्वस्थ दिख रहे हैं।

विकास ने अपनी पोस्ट में यह लिखा

Latest Videos

विकास ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "सतीश जी पिछले 30 साल से मेरे परिवार हैं और दुनिया को मेरे नाम का गलत इस्तेमाल करने में एक मिनट नहीं लगा। मैं उस ट्रेजिडी से उबर नहीं सकता, जो हमारे साथ में खूबसूरत सेलिब्रेशन के बाद हुई।" विकास मालू आगे लिखते हैं, "मैं चुप्पी तोड़ना चाहूंगा और कहना चाहूंगा कि यह ट्रेजेडी अप्रत्याशित होती है और इस पर किसी का जोर नहीं है। इसके साथ मैं मीडिया के सभी सदस्यों से निवेदन करना चाहूंगा कि सभी की भावनाओं का सम्मान करें। सतीश जी की कमी हमेशा हमारे आने वाले हर सेलिब्रेशन में खलेगी।"

 

 

सानवी ने विकास पर लगाए ये आरोप

इससे पहले विकास मालू की पत्नी सानवी ने अपने एक बयान में सतीश की मौत के मामले में फ़ाउल प्ले का इशारा किया था। उन्होंने कहा था कि उनके पति ने सतीश कौशिक की हत्या की है। उनके मुताबिक़, विकास मालू और सतीश कौशिक के बीच 15 करोड़ रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद था। सानवी ने दावा किया है कि विकास ने कुछ साल पहले सतीश ने 15 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। फार्महाउस पर हुई पार्टी के दौरान सतीश ने विकास से अपने 15 करोड़ रुपए वापस मांगे थे। सानवी के मुताबिक़, उनके पति ने उनसे कहा था कि वे सतीश को मार डालेंगे, क्योंकि उनके पास लौटाने के लिए पैसे नहीं हैं। महिला के मुताबिक़, उनके पति का दावा है कि उन्होंने महामारी के दौरान अपना पैसा खो दिया है।"

9 मार्च को हुआ सतीश कौशिक का निधन

सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च को गुड़गांव में हार्ट अटैक से हुआ था। पुलिस को इस मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।दिल्ली पुलिस का कहना तो यहां तक है कि वे लगातार सतीश कौशिक के परिवार के संपर्क में हैं और उन्होंने भी मामले में कुछ भी संदिग्ध होने की बात से इनकार किया है। अभिनेता की डिटेल्ड पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी किसी तरह का फ़ाउल प्ले नजर नहीं आया है।

और पढ़ें…

कपिल शर्मा के शो पर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी! कॉमेडियन ने दिया ऑफर तो मिला यह जवाब

सतीश कौशिक की मौत की असली वजह आई सामने! अब पुलिस 7 घंटे के CCTV फुटेज की जांच करेगी

ख़ुदकुशी करना चाहते थे सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा! जानिए आखिर क्या थी इसकी वजह

28 साल के बच्चों की मां को इस अंदाज़ में पोज देते देखा तो भड़के लोग, बोले- लानत है तुम पर

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts