LEAK हुआ Tiger 3 का धांसू एक्शन सीन, हाथ में गन लिए धमाका करते दिखे सलमान खान, लोग बोले- ब्लॉकबस्टर

Published : Mar 12, 2023, 08:01 AM ISTUpdated : Mar 12, 2023, 08:22 AM IST
photos leaked from salman khan tiger 3 sets viral fans say every record will be broken KPJ

सार

सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। कहा जा रहा है कि अप्रैल में वह शाहरुख खान के साथ क्लाइमैक्स शूट करेंगे। इसी बीच टाइगर 3 के सेट कुछ फोटोज लीक हुई हैं। फोटोज में सलमान धांसू एक्शन करते नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) ने पहले ही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान में अपने कैमियो के साथ फैन्स के बीच अपनी खास जगह बना ली है। वह फिल्म में रॉ एजेंट टाइगर के रूप में दिखाई दिए। इतना ही नहीं टाइगर 3 के लिए मूड सेट करते हुए अपने अपकमिंग मिशन्स में पठान से मदद की बात भी कही। कुछ दिनों पहले फिल्म के सेट से कथित तौर पर इमरान हाशमी का एक वीडियो सामने आया था, जिसे देखने के बाद फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए थे। अब टाइगर 3 के सेट से कुछ और फोटोज लीक हुए और इस बार सलमान खान की तस्वीरें सामने आई है। लीक हुई फोटोज में सलमान धांसू एक्शन सीन्स करते नजर ए रहे है। वहीं, कुछ फोटोज में वह सीन को समझते दिखाई दे रहे हैं।

वायरल हो रही टाइगर 3 की लीक फोटोज

सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 के सेट से कुछ फोटोज ट्विटर पर वायरल हो रही हैं। इसमें सलमान खान कुछ हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस करते नजर आ रहे है। लीक हुई फोटोज काफी शानदार है, इसमें टैंक्स से लेकर धमाका तक देखने को मिल रहा है। एक फोटो में सलमान हाथ में गम लिए फायर करते नजर आ रहे है। साथ वह विस्फोट के धमाके से उड़ते भी दिखाई दे रहे है। एक फोटो में वह वान में बैठे नजर आ रहे है और कैमरा को फेस करते दिखाई दे रहे हैं। फैन्स इन फोटोज को देखकर क्रेजी हो रहे है और लगातार कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- ये फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी।

टाइगर 3 की लीक फोटोज पर फैन्स कर रहे कमेंट्स

एक शख्स ने सलमान खान की फिल्म टाइगर की लीक फोटोज देखकर लिखा- मैं बस इतना कह सकता हूं कि #Tiger3 के सेट से लीक हुई ये तस्वीरें पहले से ही ब्लॉकबस्टर वाइब्स दे रही हैं। फिल्म को लगभग 80% रियल प्लेस पर फिल्माया गया है। #SalmanKhan अपने स्टंट खुद करते हुए दिखाई देते हैं। एक अन्य ने लिखा- इस लीक हुई फोटोज को देखने के बाद उत्साह अपने चरम पर है, अब #SalmanKhan की #Tiger3का इंतजार नहीं कर सकते। एक ने तारीफ करते हुए लिखा- शानदार एक्शन पैक्ड #Tiger3 से हर एक मौजूदा रिकॉर्ड टूट जाएगा। ये तस्वीरें बता रही हैं कि इस फिल्म में कितना जबरदस्त एक्शन है। बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड टूटेगा। सबसे बड़ी मेगा एक्शन ब्लॉकबस्टर टाइगर 3, #सलमान खान।

दिवाली पर रिलीज होगी टाइगर 3

आपको बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म टाइगर 3 इसी साल दिवाली के मौके पर 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में है। फिल्म का बजट 225 करोड़ रुपए है। इस फिल्म में शाहरुख खान कैमियो करते नजर आएंगे। कहा जा रहा है अप्रैम में सलमान-शाहरुख फिल्म का क्लाइमैक्स शूट करेंगे।

 

ये भी पढ़ें..

6 Facts: ऑस्कर नहीं तो क्या है इस अवॉर्ड का असली नाम, क्यों जीतने वालों का नहीं होता ट्रॉफी पर हक

तो क्या 1040 करोड़ कमाने वाली PATHAAN का रिकॉर्ड तोड़ेगी SRK की जवान, इस वजह से मच रही खलबली

BOX OFFICE पर बॉलीवुड के 1000 Cr दांव पर, क्या FLOP अक्षय-सलमान-कार्तिक की फिल्में बचा पाएंगी लाज

250 Cr की पठान की असल कहानी ऐसे आएगी सामने, मेकर्स ने मास्टर स्ट्रोक खेलकर बढ़ाया एक्साइटमेंट

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी