- Home
- Entertainment
- TV
- 28 साल के बच्चों की मां को इस अंदाज़ में पोज देते देखा तो भड़के लोग, बोले- लानत है तुम पर
28 साल के बच्चों की मां को इस अंदाज़ में पोज देते देखा तो भड़के लोग, बोले- लानत है तुम पर
Entertainment News. 'Kasauti Zindagi ki' में कोमोलिका का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुईं Urvashi Dholakia ने सोशल मीडिया पर अपने थाईलैंड वैकेशन की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिनकी वजह से इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। देखें PHOTOS…
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, 44 साल की उर्वशी ढोलकिया इन दिनों थाईलैंड के फुकेट में छुट्टियां मना रही हैं। उन्होंने अपनी कुछ बिकिनी फोटो शेयर करते हुए इनके कैप्शन में लिखा है, "क्विक स्विम के लिए परफेक्ट मौसम। वैकेशन मूड।"
)
उर्वशी की तस्वीरें देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "मैम किसके साथ गई हो। उसकी भी पिक अपलोड करो प्लीज।" एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "तुम पर लानत है।" एक यूजर का कमेंट है, "बस करो पानी में आग जग जाएगी।" एक यूजर ने लिखा है, "उफ़! फायर है तू फायर।"
उर्वशी ढोलकिया उस वक्त महज 16 साल की थीं, जब उन्होंने शादी कर ली थी। इसके सालभर बाद ही जब वे 17 साल की हुईं तो जुड़वां बेटों की मां बन गई थीं। उन्होंने अपने बेटों का नाम क्षितिज और सागर रखा है।
उर्वशी ढोलकिया की शादी ज्यादा दिन नहीं चली थी। शादी के कुछ साल बाद ही उनका तलाक हो गया था। इसके बाद उर्वशी ने अपने दोनों बच्चों को सिंगल पैरेंट के तौर पर पाला है। उनके बेटे इस साल जून में 28 साल के हो जाएंगे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी ढोलकिया ने बचपन में ही काम करना शुरू कर दिया था। 6 साल की उम्र में उन्होंने एक साबुन के लिए विज्ञापन किया था। जब वे 11 साल की थीं, तब नादिरा बब्बर के थिएटर ग्रुप एकजुट से जुड़ गई थीं।
बाद में उन्होंने 'देख भाई देख' और 'ज़माना बदल गया' जैसे सीरियल्स में काम किया। उन्हें पहचान 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका का रोल करने के बाद मिली थी। फिलहाल उन्हें 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में देवी सिंह शेखावत का रोल करते देखा जा सकता है।
और पढ़ें…
CITADEL के लिए प्रियंका चोपड़ा को मिली एक्टर के बराबर फीस, 22 साल के करियर में पहली बार हुआ ऐसा
18 बार के नेशनल अवॉर्ड विजेता श्याम बेनेगल की दोनों किडनी खराब, इस वजह से गर पर ही करा रहे डायलिसिस
7 PHOTOS : छोटी बहन की शादी में झूमती दिखीं रुबीना दिलाइक, लाल जोड़े में मुस्कराती नजर आई दुल्हनिया
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक की छोटी बहन ज्योतिका शादी के बंधन में बंध गई है। रुबीना ने अपनी बहन की वेडिंग फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। सामने आई फोटोज में दुल्हन बनी उनकी बहन लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। देखें फोटोज…
- FB
- TW
- Linkdin
)
रुबीना दिलाइक की छोटी बहन ज्योतिका शादी के बंधन में बंध गई है। ज्योतिका की शादी लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा से हुई है।
रुबीना दिलाइक ने अपनी बहन की शादी की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। शेयर की फोटोज में दुल्हन बनी ज्योतिका बेहद सुंदर दिख रही है।
इस फोटो में देखा जाता सकता है कि दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
रुबीना दिलाइक ने अपनी बहन की वेडिंग फोटोज शेयर कर इमोशनल पोस्ट भी लिखी है। उन्होंने लिखा- हमारी छोटी बेबी गर्ल अब शादीशुदा हो गई है। @rajatsharma_rj आपको अपनी फैमिली में पाकर हम सब बहुत खुश है।
रुबीना दिलाइक ने अपनी बहन की हल्दी सेरेमनी की भी कुछ फोटोज शेयर की थी। इन फोटोज में दोनों बहनों के बीट खास बॉन्डिंग देखने को मिली।
रुबीना-ज्योतिका की ये फोटो काफी इमोशनल करने वाली है। दोनों बहनों के बीच बॉन्डिंग देखकर फैन्स खूब तारीईफ कर रहे हैं।
इस फोटो में रुबीना दिलाइक अपनी फैमिली के साथ नजर आ रही है। आपको बता दें कि रुबीना टीवी इंडस्ट्री में किन्नर बहू के नाम से फेमस है।
ये भी पढ़ें..
ऐसा क्या दिखाना चाहते हैं TIGER 3 के मेकर्स SRK के सीक्वेंस को फाइनल करने लगा इतना वक्त, अब होगी शूटिंग
सतीश कौशिक की पहली फिल्म BOX OFFICE पर हुई ढेर, हुआ करोड़ों का नुकसान, 14 में से बस इतनी ही हुई HIT