PHOTOS: सतीश कौशिक की डेडबॉडी मुंबई पहुंचीं, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा बॉलीवुड, अभिषेक-रणबीर समेत कई सेलेब्स हुए स्पॉट

Published : Mar 09, 2023, 07:19 PM ISTUpdated : Mar 09, 2023, 09:59 PM IST

सतीश कौशिक का 8 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 66 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर गुरुवार शाम एयर एंबुलेंस से दिल्ली से मुंबई लाया गया। अंतिम संस्कार से पहले कई बॉलीवुड सेलेब्स ने उनके अंतिम दर्शन किए। 

PREV
110

सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे अभिषेक बच्चन। बता दें कि 8 मार्च को होली के बाद देर रात सतीश कौशिक को सांस लेने में तकलीफ हुई थी। 

210

इसके बाद उन्हें रात साढ़े 12 बजे अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया। बता दें कि सतीश कौशिक ने 7 मार्च को शबाना आजमी की होली पार्टी में भी शिरकत की थी। 
 

310

सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे चंकी पांडे। दूसरी ओर एम्बुलेंस से पार्थिव देह को उतारते हुए डायरेक्टर अशोक पंडित। 

410

अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचे डायरेक्टर सुभाष घई। बता दें कि फिल्म राम लखन में दोनों ने साथ काम किया है। 

510

सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन करने पहुंचे रणबीर कपूर। बता दें कि सतीश कौशिक रणबीर के पापा ऋषि कपूर के बहुत अच्छे दोस्त थे। 

610

अपने सबसे अच्छे दोस्तों में से एक सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन करने पहुंचे अनुपम खेर। बता दें कि अनुपम ने ही सबसे पहले उनके निधन की खबर शेयर की थी। 

710

सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन करने पहुंचे रजा मुराद। दूसरी ओर एक्ट्रेस सयामी खेर। 

810

सतीश कौशिक के अंतिम दर्शनों के लिए आए बोनी कपूर। दूसरी ओर डायरेक्टर मोहित सूरी। बता दें कि बोनी और सतीश ने फिल्म ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ में साथ काम किया है। 

910

सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे डायरेक्टर इंदर कुमार और एक्टर राकेश बेदी। 

1010

सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को एयर एम्बुलेंस से एयरपोर्ट लाया गया। अब मुंबई स्थित उनके घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। 

ये भी देखें : 

जवानी के दिनों में ऐसे दिखते थे सतीश कौशिक, 2 साल के बेटे की मौत से टूट गए थे, फिर 56 साल में बने बेटी के पिता

Recommended Stories