Security breach at Salman Khan : सलमान खान के फार्महाउस में अवैध रुप से घुस रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । मुंबई के पास पनवेल में हुई इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Security breach at Salman Khan Panvel farmhouse । मुंबई के पास पनवेल में सलमान खान ( SALMAN KHAN) के फार्महाउस ( Panvel farmhouse ) में अवैध रूप से घुसने की कोशिश करने के आरोप में 2 लोगों को अरेस्ट किया गया है। आरोपी अजेश कुमार ओमप्रकाश गिल और गुरुसेवक सिंह तेजसिंग सिख ने कथित तौर पर सेफ्टी से कहा कि वे सलमान से मिलना चाहते हैं, वे उनके बहुत बड़े फैन हैं । हालांकि दोनों के पास फर्जी दस्तावेज मिले हैं। जिससे उनकी बातों पर पुलिस भरोसा नहीं कर रही है। ं
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दो लोगों ने 'झाड़ियां कूदकर, चारदीवारी फांदकर और दीवार पर लगे कंटीले तारों को काटकर' फार्महाउस में घुसने की कोशिश की । दोनों आरोपियों को सुरक्षा गार्ड ने बमुश्किल पकड़ा, इसके बाद आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया । अधिकारियों को आरोपियों के पास से फर्जी आधार कार्ड मिले हैं । पुलिस दोनों आरोपियों से Lawrence Bishnoi गिरोह कनेक्शन होने की जांच कर रही है।
विश्नोई गैंग ने दी थी धमकी
इस बीच सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है । बिश्नोई गैंग ने खुलकर सलमान और उनके पिता सलीम खान को धमकियों वाले लेटर भेजे थे। विश्नोई ने कनाडा में गिप्पी ग्रेवाल के घर पर भी हमला किया था, जिसके बाद फेमस सिंगर ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि वह सलमान के फ्रेंड नहीं हैं। हमले के बाद बिश्नोई ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली थी । इसके साथ कैप्शन दिया था, “आप सलमान खान को भाई मानते हैं, लेकिन अब आपके ‘भाई’ के आने और आपको बचाने का समय आ गया है। सलमान खान के लिए भी है ये मैसेज- इस भूल में मत रहना कि दाऊद तुम्हें बचाएगा, तुम्हें कोई नहीं बचा सकता।
विश्नोई गैंग ने किया फेसबुक पोस्ट
विश्नोई गैंग ने पोस्ट में आगे कहा- सिद्धू मूसेवाला की मौत पर आपके रिएक्शन पर किसी का ध्यान नहीं गया। हम सभी जानते हैं कि वह किस तरह का शख्स था, उसके किन-किन लोगों से क्रिमिनल रिलेशन । जब विक्की मिद्दूखेड़ा में था तो आप उसके आसपास मंडराते थे और बाद में आपने सिद्धू के लिए खूब शोक मनाया। अब आप हमारे रडार पर आ गए हैं। इसे एक ट्रेलर समझें; पूरी फिल्म जल्द ही रिलीज होगी, आप जिस देश में चाहें भाग जाएं, लेकिन याद रखें, मौत के लिए वीज़ा की जरुरत नहीं होती है, यह बिन बुलाए आती है।
ये भी पढ़ें-
14 साल से मनोज बाजपेयी ने नहीं किया डिनर, बताई इसके पीछे की चौंकाने वाली वजह