अप्रैल में OTT पर मचेगा धमाल, रिलीज होगी यह 5 बड़ी वेब सीरीज; देखें पूरी लिस्ट

Published : Apr 01, 2024, 10:49 AM IST
OTT in April

सार

अप्रैल का महीना शुरू हो गया है। ऐसे में OTT प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज स्ट्रीम होने वाली है। ऐसे में देखिए पूरी लिस्ट और बना लीजिए अपने वीकेंड का प्लान।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इस अप्रैल आपको ओटीटी पर खूब सारा एंटरटेनमेंट का डोज मिलने वाला है। इस महीने कई सुपरहिट वेब सीरीज रिलीज होने वाली है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन-कौन से शोज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले हैं।

ये मेरी फैमिली
जूही परमार और राजेश कुमार की सीरीज 'ये मेरी फैमिली' का तीसरा सीजन जल्द ही आने वाला है। इसका तीसरा सीज़न 4 अप्रैल को अमेजन मिनीटीवी पर स्ट्रीम होगा।

 

पैरासाइट: द ग्रे
पैरासाइट: द ग्रे की कहानी एक ऐसे इंसान और एक ऐसे विलेन के बीच में है, जिससे लड़ना नामुमकिन है। यह 5 अप्रैल 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

फैमिली आज कल
फैमिली आज कल 3 अप्रैल से सोनी लिव पर आएगा। यह एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें पारिवारिक उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है। इस शो में अपूर्व अरोड़ा, सोनाली सचदेव, दिवंगत नितेश पांडे, आकर्षण सिंह, प्रखर सिंह और मसूद अख्तर शामिल हैं।

 

अदृश्यम
दिव्यांका त्रिपाठी की वेब सीरीज 'अदृश्यम' आ रही है, जिसमें एजाज खान भी हैं। यह सीरीज 11 अप्रैल को सोनी लिव पर आएगी।

 

फ्रैंकलिन
यह सीरीज Apple TV+ पर स्ट्रीम होगी। इसके पहले 3 एपिसोड 12 अप्रैल से स्ट्रीम होंगे। इसमें नूह ज्यूप के अलावा थिबॉल्ट डी मोंटालेम्बर्ट, डैनियल मेस, लुडिवाइन सैग्नियर, एडी मार्सन, असद बाउब, जीन बालिबार और थियोडोर पेलरिन नजर आएंगे।

और पढ़ें..

जानें कब और किस OTT फ्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी अजय देवगन की हॉरर फिल्म Shaitaan

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

O Romeo में शाहिद कपूर का इंटेंस अवतार, विशाल भारद्वाज की फिल्म के टीजर ने लगाई आग?
Kriti Sanon Bhojpuri Song पर जमकर नाचीं, बहन नूपुर के संगीत से वायरल हुआ वीडियो!