1000 करोड़ी फिल्म देने के बाद भी SRK की Pathaan 2 से आउट सिद्धार्थ आनंद, जानें क्यों?

Siddharth Anand Will Not Director Pathaan 2. मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान 2 की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू करेंगे। हालांकि, इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद नहीं होंगे। इसके पीछे की वजह भी सामने आई है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. 2023 के पहले महीने यानी जनवरी में आई शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की इस फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर कई रिकॉर्ड्स बनाए। अब खबर है कि मेकर्स इस फिल्म का सीक्वल पठान 2 (Pathaan 2)की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि शाहरुख फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू कर देंगे। इसके साथ ही एक चौंकाने वाली खबर भी सामने आ रही है। कहा जा रहा है मूवी के सीक्वल को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट नहीं करेंगे। प्रोडक्शन हाउस ने ऐसा डिसीजन क्यों लिया इसकी पीछे की वजह भी सामने आई। आइए जानते हैं कारण...

सिद्धार्थ आनंद नहीं करेंगे पठान 2

Latest Videos

2023 में अपनी कमबैक फिल्म पठान की जबरदस्त सक्सेस के बाद शाहरुख खान इसके सीक्वल पठान 2 के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पीपिंग मून की रिपोर्ट की मानें तो पठान 2 की शूटिंग शुरू 2024 के अंत में शुरू होगी। हालांकि, इस बार निर्देशन को लेकर एक धांसू ट्विस्ट सामने आया है। पठान 2 को सिद्धार्थ आनंद बल्कि कोई नया डायरेक्टर निर्देशित करेगा। यह फैसला यशराज फिल्म्स ने अपनी फ्रेंचाइजी फिल्मों के लिए नई स्टेटजी को लेकर लिया है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि आदित्य चोपड़ा अपनी नई स्टेटजी के तहत YRF की हर स्पाई यूनिवर्स फिल्म के लिए निर्देशकों का चयन कर रहे हैं और उन्होंने कभी भी सीक्वल फिल्मों के लिए निर्देशकों को दोहराया नहीं है। टाइगर और वॉर फिल्मों के बारे में यहीं स्टेटजी अपनाई गई थी। यही परंपरा पठान 2 के साथ भी जारी रहेगी, जिसमें सिद्धार्थ आनंद की जगह नए डायरेक्टर को कमान सौंपी जाएगी।

कौन है पठान 2 का डायरेक्टर

शाहरुख खान की पठान 2 की कमान किस निर्देशक के हाथ में होगी, यह जानकारी अभी रिवील नहीं हुई है। फिलहाल साल के अंत तक प्रोडक्शन शुरू करने की प्लानिंग पर काम चल रहा है। वैसे, आपको बता दें कि पठान 2 से हटने के बाद भी सिद्धार्थ वाईआरएफ से अलग नहीं हुए हैं। वह टाइगर वर्सेस पठान का निर्देशन करने की तैयारी कर रहे हैं।

शाहरुख खान की पठान के बारे में

पठान जनवरी 2023 में रिलीज हुई थी। शाहरुख खान ने 2018 की सुपरफ्लॉप फिल्म जीरो के बाद सिल्वर स्क्रीन पर पठान के साथ वापसी की थी। दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ वाली यह एक्शन-थ्रिलर को खूब पसंद किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 1000 करोड़ से ज्यादा के बिजनेस किया था।

ये भी पढ़ें...

डिब्बा बंद सलमान खान की 10 फिल्में, कुछ पर तो शूटिंग के बाद लगा ताला

बचपन से मौत आने तक इस हीरोइन को नहीं मिला सुकून, आखिरी वक्त ऐसा था हाल

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh