फिर FLOP अक्षय कुमार, खिलाड़ी की फिल्म Selfiee को लोगों ने रिलीज वाले दिन कहा महा DISASTER

Published : Feb 24, 2023, 11:10 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी रिलीज हुई। फिल्म से अक्षय ही नहीं फैन्स को भी उम्मीदें थी। हालांकि, ऐसा लग रहा है फिल्म लोगों को इम्प्रेस नहीं कर पाई है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर रिव्यू आ रहे हैं और इसे डिजास्टर बताया जा रहा है।

PREV
17

दुनियाभर में बॉलीवुड सुपरस्टार की धमाकेदार वापसी का इंतजार कर रहे अक्षय कुमार के फैन्स उनकी फिल्म सेल्फी से ज्यादा खुश नहीं है। ऐसा कहा जा रहा था अक्षय की सेल्फी फैन्स में उत्साह भरेगी, लेकिन शायद ऐसा हो नहीं पाया है।

27

अक्षय कुमार की सेल्फी देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे है और इसे सबसे बड़ी डिजास्टर बता रहे है। एक ने लिखा- ये तो अक्षय की जोकर से भी बड़ी डिजास्टर है।

37

एक ने सेल्फी देखने के बाद कमेंट किया- फिल्म देखी #akshay kumar #selfiee एक शब्द में कहूं तो फ्लॉप। एक शख्स ने लिखा- अक्षय के चाहने वालों के लिए सबसे बुरा दिन।

47

एक ने लिखा- @अक्षय कुमार, सुपरस्टार विजय के रूप में पूरी तरह फ्लॉप है क्योंकि वह पहली बार में सुपरस्टार नहीं लगे, कमजोर पटकथा और निर्देशन। बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर होगी। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

57

एक ने गुस्से में लिखा- जब तक अक्षय कुमार की फिल्म 350 करोड़ रुपए नहीं कमाती तब तक मैं उन्हें चिंदी बोलूंगा। एक बोला- अक्षय कुमार फिर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप। 

67

आपको बता दें कि सेल्फी अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म है। सेल्फी 2019 में आई मलयालम हिट फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नुसरत भरुचा, इमरान हाशमी और डायना पेंटी है। 

Recommended Stories