
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान 2 नवम्बर को 58 साल के होने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मौके पर एक पार्टी रखी गई है, जिसमें लगभग-लगभग पूरा बॉलीवुड शरीक होने वाला है। बताया जा रहा है कि 2 नवम्बर को शाहरुख़ खान के जन्मदिन का जश्न उनकी अपकमिंग फिल्म 'डंकी' के टीजर लॉन्च के साथ शुरू हो जाएगा। ख़बरों की मानें तो इसके लिए लाइव इवेंट रखा गया है।
शाहरुख़ खान का बर्थडे सेलिब्रेशन
एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, “दो ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर 'जवान' और 'पठान' के चलते 2023 शाहरुख़ खान के लिए यादगार साल बन गया है। शाहरुख़ खान अपनी इस उपलब्धि को फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं। उनकी टीम ने मेहमानों की लिस्ट बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। यह उनके बर्थडे सेलिब्रेशन जैसा होगा।”
शाहरुख़ खान की बर्थडे पार्टी के मेहमान
कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण, काजोल, सलमान खान और करन जौहर समेत फिल्म इंडस्ट्री से लगभग हर स्टार को इस पार्टी में बुलाया गया है। इस सेरेमनी में 'डंकी' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी भी मौजूद रहेंगे। 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को भी पार्टी में बुलाया गया है। शाहरुख़ खान के बर्थडे पर 'डंकी' के मेकर्स इसका टीजर रिलीज करने की प्लानिंग भी कर रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा था कि शाहरुख़ खान अपने बर्थडे पर 'डंकी' का टीजर अपने फैन्स के साथ लाइव देखेंगे। 2 नवम्बर को टीजर ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा। इतना ही नहीं, अपने खास दिन पर शाहरुख़ खान अपने फॉलोअर्स के साथ 'डंकी' का टीजर देखेंगे और मुंबई में अपने फैन्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। हालांकि, इस बारे में अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
कब रिलीज होगी शाहरुख़ खान की डंकी
बता दें कि शाहरुख़ खान ने इस साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'पठान' से लगभग 4 साल बाद बतौर लीड हीरो वापसी की है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1050 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया। 2023 में ही सितम्बर में उनकी दूसरी फिल्म 'जवान' आई, जिसकी कमाई दुनियाभर में करीब 1150 करोड़ रुपए रही। उनकी अगली फिल्म 'डंकी' 22 दिसम्बर को रिलीज होगी, जिसमें तापसी पन्नू और बोमन ईरानी जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।
और पढ़ें…
भारत की वह महंगी फिल्म, जो ऐसी पिटी कि मेकर्स ने मूवी बनाना छोड़ दिया
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।