शाहरुख़ खान की 'डंकी' रिलीज से पहले ही प्रॉफिट में पहुंची, सबसे महंगे बिके फिल्म के OTT राइट्स!

Published : Jul 08, 2023, 06:57 PM IST
Dunki Shah Rukh Khan Movie

सार

शाहरुख़ खान 'डंकी' में पहली बार राजकुमार हिरानी के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म इसी साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। फिल्म में तापसी पन्नू और बोमन ईरानी भी दिखाई देंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh khan) की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' (Dunki) ने रिलीज से पहले ही 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म का यह कलेक्शन इसकी OTT डील से हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के डिजिटल राइट्स जियो सिनेमा को बेच दिए गए हैं। दावा किया जा रहा है कि यह डील भारतीय सिनेमा के इतिहास में किसी एक भाषा में रिलीज हुई फिल्म के लिहाज से सबसे बड़ी डील है।

OTT के लिहाज से ‘डंकी’ का सबसे बड़ा सौदा

फिल्म से जुड़े सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में लिखा गया है, "यह इंडियन सिनेमा में किसी सिंगल लैंग्वेज में रिलीज हुई फिल्म के लिए सबसे बड़ी डील है। फिल्म को यह फायदा राजकुमार हिरानी और शाहरुख़ खान के ब्रांड्स के साथ आने की वजह से मिला है। दोनों ही दुनियाभर में भारत के सबसे बड़े आइकॉन हैं। जाहिरतौर पर जब दोनों साथ आएंगे तो इसका दुनियाभर में बड़ा असर पड़ने की पूरी संभावना है। यही वजह है कि इस फिल्म के OTT राइट्स के लिहाज से सबसे बड़ा सौदा हुआ हुआ है।"

नेटफ्लिक्स को टक्कर देने की तैयारी में जियो सिनेमा

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'डंकी' के साथ जियो सिनेमा को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर ले जाने का आइडिया है। कहा यह भी जा रहा है कि नेटफ्लिक्स को टक्कर देने के हिसाब से जियो सिनेमा को ग्लोबल लेवल पर ले जाने के लिए एक इंटरफेस पर भी काम किया जा रहा है। सूत्रों के हवाले रिपोर्ट में आगे लिखा है, "155 करोड़ रुपए बड़ी रकम है, लेकिन शाहरुख़ खान और राजकुमार हिरानी का कॉम्बो इससे भी ज्यादा डिजर्व करता है। डंकी के OTT राइट्स के लिए जो रकम मिली है, वह 'जवान' के लिए नेटफ्लिक्स की ओर से मिली रकम से भी ज्यादा है।"

शाहरुख खान की 'डंकी' का बजट

रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार हिरानी निर्देशित 'डंकी' का निर्माण 100-150 करोड़ रुपए में हो रहा है। हिरानी के साथ यह शाहरुख़ खान का पहला कोलैबोरेशन है। फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, सतीश शाह और विक्की कौशल की भी अहम भूमिका है। फिअल्म इसी साल 22 दिसंबर को रिलीज हो सकती है।

और पढ़ें…

57 की उम्र 25 के युवाओं को टक्कर दे रहे रोनित रॉय, ऐसे बनाए 8 पैक एब्स

कार्तिक आर्यन ने मुंबई में खरीदा लग्जरी अपार्टमेंट, कीमत इतनी कि जानकर रह जाएंगे हैरान

PREV

Recommended Stories

Dharmendra Prayer Meet: हेमा मालिनी ने बताया पति का कौन सा बड़ा काम रह गया अधूरा
Dhurandhar BO Collection: सातवें दिन फिल्म 200 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?