क्या New Year पर शाहरुख खान गए थे मक्का- मदीना, तस्वीरें हो रहीं वायरल

शाहरुख खान के मक्का-मदीना जाने की तस्वीरें वायरल हुईं, लेकिन जांच से पता चला कि ये तस्वीरें एआई द्वारा बनाई गई थीं। नए साल पर परिवार के साथ उनकी इस यात्रा की खबर झूठी निकली।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Did Shahrukh Khan go to Mecca-Medina on New Year । शाहरुख खान और उनकी फैमिली बहुत धार्मिक है। ईद केक मौके पर वे सभी अल्लाह की इबादत करते हैं। वहीं एसआरके अपनी नई मूवी की रिलीज के पहले वैष्णो देवी माता के दरबार में मत्था टेकने के लिए पहुंचते हैं। वे खास मौकों पर धार्मिक स्थानों के जरुर पहुंचने की कोशिश करते हैं। अब सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें शाहरुख, गौरी खान और उनका बड़ा बेटा आर्य़न मक्का-मदीना में नजर आ रहे हैं।

54 साल पहले की वो मूवी,चीन में बिके 30 CR टिकट,दंगल, RRR से बड़ी हिट ?

क्या नए साल पर मक्का- मदीना में गए थे शाहरुख खान

तस्वीरें पहली बार नए साल के मौके पर सामने आईं थीं। इसमें दावा किया गया कि शाहरुख और उनका परिवार साल के पहले दिन मुस्लिमों के सबसे पवित्र शहर गए थे। तस्वीरों में शाहरुख, गौरी और आर्यन मक्का की भव्य मस्जिद के सामने नजर आ रहे हैं। जैसे ही इसे कई आउटलेट्स शेयर किए गए थे, जो सोशल मीडिया पर बहुत जल्दी ही वायरल हो गए थे। हालांकि पड़ताल करने पर पता चला कि तस्वीरें नकली थी और एआई का इस्तेमाल करके तैयार की गई थी।

 

Latest Videos

 

शाहरुख के पहले ये स्टार हुए डीपफेक का शिकार

artificial intelligence (एआई) ने डीपफेक को और ज्यादा ट्रेंड में ला दिया है। दुनिया भर में सेलेब्रिटी इसका शिकार बन रहे हैं। यूके और अन्य देशों में किए गए स्टडी से पता चला है कि हजारों फेमस सेलेब्रिटी के डीपफेक और पोर्नोग्राफी का शिकार हुए हैं। एआई का इस्तेमाल करके बनाए गए वीडियो की वजह से कई सेलेब्रिटी के मान - सम्मान को चोट पहुंचाई गई है। भारत में आलिया भट्ट, काजोल और दूसरे स्टार इसका शिकार बन चुके हैं। वहीं मक्का-मदीना से शाहरुख की ये तस्वीरें भी डीपफेक का नया उदाहरण हैं।

वो एक्ट्रेस जिसके पिता ने ही लूटी इज्जत, भाइयों को भी किया...

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता