फराह खान की मां को अंतिम विदाई देने लगा सेलेब्स का तांता, देखें कौन-कौन पहुंचा?

Published : Jul 27, 2024, 07:40 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान और साजिद खान की मां मेनका ईरानी नहीं रहीं। 26 जुलाई को मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली। मेनका ईरानी के निधन की खबर सामने आने के बाद ही साजिद खान के घर बॉलीवुड स्टार्स का तांता लगा हुआ है।

PREV
117

शुक्रवार को जहां शिल्पा शेट्टी, रानी मुखर्जी और शाहरुख़ खान समेत कई बड़ी हस्तियों को फराह खान के भाई साजिद खान के घर देखा गया था तो शनिवार को भी कई सेलेब्स मेनका ईरानी को श्रद्धांजलि और फराह खान और साजिद खान को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे। साजिद खान के घर पहुंचे सेलेब्स पर डालिए एक नजर...

217

अभिषेक बच्चन ने फराह खान के भाई साजिद खान के घर पहुंचकर उनकी मां को अंतिम विदाई दी।उन्होंने फराह खान और उनके परिवार को सांत्वना भी दी।

317

ऋतिक रोशन अपनी मां पिंकी रोशन के साथ साजिद खान के घर पर नज़र आए। ऋतिक और पिंकी ने मेनका ईरानी को अंतिम विदाई दी और फराह और साजिद को ढांढस बंधाया।

417

अभिषेक बच्चन के भांजे अगस्त्य नंदा को भी साजिद खान के घर के बाहर देखा गया। उन्होंने भी उनकी मां को अंतिम विदाई दी।

517

साजिद खान और फराह खान की मां मेनका ईरानी को अंतिम विदाई देने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला भी साजिद के घर पहुंचे।

617

एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने शुक्रवार रात साजिद खान के घर पहुंचकर उनकी और फराह खान की मां मेनका ईरानी को श्रद्धांजलि दी थी।

717

अभिनेता चंकी पांडे ने साजिद खान के घर पहुंचकर उनकी मां मेनका ईरानी को श्रद्धांजलि दी।

817

फराह खान की मां मेनका ईरानी को श्रद्धांजलि देने एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी उनके भाई साजिद खान के घर पहुंची थीं।

917

कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने फराह खान के भाई साजिद खान के घर पहुंचकर उनकी मां मेनका ईरानी को श्रद्धांजलि दी।

1017

फराह खान की खास दोस्त टेनिस प्लेयर सानिया मिर्ज़ा उनकी मां मेनका ईरानी को श्रद्धांजलि देने उनके भाई साजिद खान के घर पहुंचीं।

1117

काजोल को साजिद खान के घर के बाहर देखा गया। वे उनकी मां को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंची थीं।

1217

साजिद खान के घर के बाहर सिकंदर खेर भी नज़र आए।

1317

सलमान खान की बहन अलविरा और बहनोई अतुल अग्निहोत्री फराह खान और साजिद खान की मां को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

1417

फराह खान की मां के निधन के बाद उन्हें ढांढस बंधाने सुपरस्टार शाहरुख़ खान परिवार समेत पहुंचे थे।

1517

शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी और बेटी सुहाना खान को साजिद खान के घर के बाहर देखा गया।

1617

अनिल कपूर ने साजिद खान के घर पहुंचकर उनकी और फराह खान की मां मेनका ईरानी को श्रद्धांजलि दी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories