LEAK हुआ जवान का जबर्दस्त एक्शन सीन: गुंडों से भिड़े शाहरुख़ खान, वीडियो देख लोग बोले- ब्लॉकबस्टर

Published : Mar 10, 2023, 08:17 PM IST
Jawaan Shah Rukh khan Movie

सार

'पठान' को मिली अपार सफलता के बीच शाहरुख़ खान के फैन्स उनकी फिल्म 'जवान' का लीक सीन देखकर चकित हैं। इस सीन में एसआरके का एक्शन अवतार सबका खूब दिल जीत रहा है। लोग इस फिल्म को अभी से ब्लॉकबस्टर फिल्म बता रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) हाल ही में अपनी कमबैक फिल्म 'पठान' की धुंआधार कमाई के चलते खूब चर्चा में रहे। अब उनके फैन्स बेसब्री से उनकी अपकमिंग फिल्मों 'जवान' और 'डंकी' का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच 'जवान' से शाहरुख़ का इंटेंस एक्शन सीन लीक हुआ है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और उनके एक्शन की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।

इंटरनेट यूजर्स ने किया ऐसे रिएक्ट

वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख़ खान कई गुंडों से एक-साथ लड़ रहे हैं। उनके इस वायरल वीडियो को देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "बाप रे बाप! जवान लीक्ड वीडियो। बॉक्स ऑफिस के किंग शाहरुख़ खान क्या बाप लेवल की मूवी ला रहे हो। 'जवान' सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "जवान लीक्ड सीन। तूफ़ान से पहले का एक सन्नाटा।" एक यूजर ने लिखा है, "एक नया चैप्टर अनलॉक हुआ।" एक यूजर ने लिखा है, "किंग 'जवान' के साथ वापस आ रहा है। एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म जल्दी ही आ रही है।"

 

 

एटली कुमार की आने वाली फिल्म

बात 'जवान' की करें तो यह अपकमिंग एक्शन थ्रिलर है, जिसका निर्देशन साउथ इंडियन फिल्मों के फेमस डायरेक्टर एटली कुमार ने किया है। शाहरुख़ के साथ एटली की यह पहली फिल्म है। इस फिल्म में एसआरके डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा और मंसूर अली खान की भी अहम भूमिका होगी। इस फिल्म को 2 जून को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।

शाहरुख़ ने 4 साल बाद की वापसी

शाहरुख़ खान ने 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'पठान' से लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया है। फिल्म में शाहरुख़ के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की भी अहम भूमिका है। 'पठान' के बाद 'जवान' के अलावा शाहरुख़ को 'डंकी' में भी देखा जाएगा, जो इसी साल रिलीज होगी। इस फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं और उनके साथ भी शाहरुख़ की यह पहली फिल्म है।

और पढ़ें…

तेलुगु सिनेमा का सबसे महंगा एक्टर: अल्लू अर्जुन ने प्रभास को पछाड़ा, पहली हिंदी फिल्म के लिए मिली इतनी फीस

..तो इस वजह से तमिल फिल्म इंडस्ट्री से बैन हुईं इलियाना डिक्रूज! 11 साल से किसी फिल्म में नहीं किया काम

Casting Couch: 'फिल्ममेकर ने कमरे में बुलाया और...', विद्या बालन ने शेयर किया डरावना अनुभव

6 PHOTOS: महेश बाबू के भाई ने 59 की उम्र में की चौथी शादी, 15 साल छोटी गर्लफ्रेंड को बनाया हमसफ़र

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

O Romeo में शाहिद कपूर का इंटेंस अवतार, विशाल भारद्वाज की फिल्म के टीजर ने लगाई आग?
Kriti Sanon Bhojpuri Song पर जमकर नाचीं, बहन नूपुर के संगीत से वायरल हुआ वीडियो!