भारत में नेट कलेक्शन के मामले में पिछले साल की सिर्फ तीन फ़िल्में 'पठान' से आगे हैं। 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा', जिसने लगभग 257.44 करोड़ रुपए कमाए थे। 'द कश्मीर फाइल्स', जिसका लाइफटाइम कलेक्शन करीब 252.90 करोड़ रुपए था। 'दृश्यम 2', जिसने लगभग 240.54 करोड़ रुपए कमाए थे।