सार
सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर ने उनकी मौत से 3 हफ्ते पहले अनुराग कश्यप से व्हाट्सएप चैट की थी और अभिनेता के लिए काम मांगा था। फिल्ममेकर ने उन्हें प्रॉब्लमेटिक बताकर उनके साथ काम करने से मना कर दिया था। कश्यप के मुताबिक़, उन्हें इसका अब भी अफ़सोस है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की मानें तो दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मौत से तीन सप्ताह पहले उनसे काम मांगा था। उनके मुताबिक़, उन्हें आज भी इस बात का पछतावा है कि उन्होंने एसएसआर की उस गुहार को अनदेखा कर दिया था। 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर कश्यप एक इंटरव्यू में बात कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि वे अब भी सुशांत की गुजारिश को अनदेखा करने के अपराध बोध में जी रहे हैं।
'कई चीजों के अहसास में लगा वक्त'
Showsha को दिए इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा, "कई चीजों का अहसास होने में मुझे एक से ढेढ़ साल का वक्त लग गया। मैं रिएक्टिव था। जो कहता था, गुस्से में कहता था। मैं उन चीजों के बारे में बात करता था, जिनसे मैं परेशानी महसूस करता था। मुझे यह समझने में वक्त लग गया कि मैं चिल्ला रहा हूं। मैं एक ऐसे कमरे में चिल्ला रहा हूं, जो चिल्लाने वाले लोगों से भरा हुआ है। सिर्फ मेरी ही नहीं, कोई किसी की भी नहीं सुन रहा है।यही सोशल मीडिया बन गया है और मैंने कदम पीछे ले लिए। मैंने कहा कि मैं इस पर रिएक्ट क्यों कर रहा हूं। मैं किस चीज से परेशान हूं।"
'कई चीजें बदलीं, लेकिन फ़िल्टर नहीं'
अनुराग कश्यप ने आगे कहा, "कई चीजें बदली हैं। लेकिन मैं जानता हूं कि फ़िल्टर नहीं है। लेकिन इसने भी मुझे इस बात का अहसास दिलाया कि मुझे सबकुछ कहने की जरूरत नहीं है। उदाहरण के लिए मेरे और अभय देओल के बीच हुआ पूरा झगड़ा। किसी ने आर्टिकल लिखा था कि बेहतरीन एक्टर अभय देओल के पास फ़िल्में क्यों नहीं हैं और मैंने अपना अनुभव बता दिया, जो कि 13 साल पहले हुआ था। मुझे यह पब्लिकली कहने की जरूरत नहीं थी। और जिस दिन सुशांत सिंह राजपूत के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, उस दिन मुझे बहुत बुरा लगा। उससे तीन सप्ताह पहले कोई मुझ तक पहुंचने की कोशिश कर रहा था, क्योंकि वह बात करना चाहता था और मैंने कहा नहीं, मैं बात नहीं करना चाहता। आपको अपराध बोध होता है। इसलिए मैंने अभय से संपर्क करने की कोशिश की और उससे माफी मांगी। क्योंकि किसी ने मुझसे कहा था कि वह मुझसे नाराज है, क्योंकि मैंने पब्लिकली बात की थी।"
2020 में सार्वजनिक की थी चैट
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को दुनिया को अलविदा कह गए। इसके लगभग तीन महीने बाद सितम्बर में अनुराग कश्यप ने सुशांत के मैनेजर के साथ हुई अपनी व्हाट्सएप चैट सार्वजनिक की थी। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था, "मुझे खेद है कि मैं यह कर रहा हूं। लेकिन यह चैट उनके निधन से 3 सप्ताह पहले की है। 22 मई को उनके मैनेजर से बात हुई थी। अभी तक ऐसा नहीं किया, लेकिन अब जरूरत महसूस हो रही है। हां मैं, निजी कारणों के चलते उनके साथ काम नहीं करना चाहता था।" बता दें कि जो चैट अनुराग ने शेयर की थी, उसमें उन्होंने सुशांत को परेशानी खड़ी करने वाला इंसान बताया था। चैट का प्रिंट शॉट आप नीचे देख सकते हैं...
और पढ़ें…
महेश बाबू के भाई का चौंकाने वाला 'खुलासा' - पत्नी ने 10 करोड़ रुपए में दी हत्या की सुपारी
छोटे भाई अबराम के साथ डिनर करने पहुंचीं SRK की लाडली, इस एक वजह से इंटरनेट यूजेर्स ले रहे जमकर मजे
'अनुपमा' फेम रूपाली गांगुली ने खरीदी एक करोड़ की लग्जरी कार, चाबी मिलते ही ख़ुशी से झूम उठीं