Met Gala में SRK-प्रियंका चोपड़ा, लोगों ने ढूंढा 19 साल पुराना कनेक्शन!

Published : May 06, 2025, 01:49 PM IST
Shah Rukh Khan And Priyanka Chopra At Met Gala

सार

Met Gala 2025: मेट गाला में शाहरुख़ और प्रियंका की ड्रेस ने 'डॉन' फिल्म की याद दिला दी! क्या ये अनजाने में हुआ या जानबूझकर? फैन्स के बीच चर्चा गर्म।

Shah Rukh Khan And Priyanka Chopra At Met Gala 2025: 5 मई (भारतीय समयानुसार 6 मई) को न्यूयॉर्क में हुए सालाना मेट गाला इवेंट में कई इंडियन सेलेब्स ने शिरकत की। इनमें शाहरुख़ खान, प्रियंका चोपड़ा, कियारा आडवानी, ईशा अंबानी, दिलजीत दोसांझ और मनीष मल्होत्रा शामिल हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा शाहरुख़ खान और प्रियंका चोपड़ा की हो रही है। शाहरुख़ जहां पहली बार मेट गाला पहुंचे हैं तो वहीं प्रियंका सालों से वहां जा रही हैं। इवेंट के दौरान दोनों की ड्रेस की वजह से लोगों ने 19 साल पुराना कनेक्शन ढूंढ निकाला है। इंटरनेट पर शाहरुख़-प्रियंका के फैन्स उनकी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं।

मेट गाला में निकला शाहरुख़-प्रियंका का सालों पुराना कनेक्शन

दरअसल, शाहरुख़ खान मेट गाला में पूरी तरह ब्लैक आउटफिट पहनकर पहुंचे, जिसे फेमस डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया है। इस आउटफिट में वे एकदम किंग वाला अंदाज़ दिखा रहे थे। वहीं, प्रियंका चोपड़ा इस इवेंट में ओलिवियर रूस्टिंग द्वारा कस्टमाइज किए गए पोल्का डॉटेड गाउन में नज़र आईं। दोनों की ड्रेस देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स को 2006 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'डॉन' की याद आ गई। उस फिल्म में शाहरुख़ खान ने डॉन का किरदार निभाया था। शाहरुख़ को उस वक्त ब्लैक सूट में देखा गया था। वहीं, प्रियंका चोपड़ा उस फिल्म में उनकी कलीग रोमा बनी थीं, जिन्हें ठीक वैसे ही पोल्का डॉटेड गाउन में देखा गया था, जो उन्होंने मेट गाला 2025 के दौरान पहना। अनजाने में दोनों स्टार्स द्वारा किया गया डॉन का रीक्रिएशन इंटरनेट यूजर्स ने पकड़ लिया है।

शाहरुख़ खान-प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरों पर आए ऐसे रिएक्शन

एक X यूजर्स ने शाहरुख़ खान और प्रियंका चोपड़ा की 2006 में डॉन के समय और 2025 में मेट गाला अपीयरेंस की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, "डॉन और रोमा ने मेट गाला को टेक ओवर कर लिया।"

 

 

एक अन्य यूजर ने भी इसी तरह की तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है, "आप मुझे याद रखोगे मेट गाला।" इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, "डॉन और उसकी जंगली बिल्ली।" एक यूजर का कमेंट है, "डॉन और रोमा हमेशा।" एक यूजर ने लिखा है, "डॉन और रोमा मिशन पर हैं।"

 

 

मेट गाला में शाहरुख़ खान-प्रियंका चोपड़ा ने नहीं दिया साथ पोज

मेट गाला 2025 के दौरान शाहरुख़ खान और प्रियंका चोपड़ा ने साथ में पोज नहीं दिया। बावजूद इसके लोग उनकी तस्वीरों को देखकर 'डॉन' को याद कर रहे हैं। प्रियंका इस इवेंट में पति निक जोनस के साथ पहुंची थीं। वहीं बात शाहरुख़ की करें तो उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान ने उन्हें मेट गाला में शामिल होने के लिए राजी किया।

शाहरुख़ खान और प्रियंका चोपड़ा की 'डॉन' के बारे में

'डॉन' डायरेक्टर फरहान अख्तर की फिल्म थी, जो इसी नाम से 1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन स्टारर सुपरहिट फिल्म की रीमेक थी। फिल्म में शाहरुख़ खान और प्रियंका चोपड़ा के अलावा अर्जुन रामपाल, बोमन ईरानी, ईशा कोप्पिकर और ओम पुरी की भी अहम् भूमिका थी। करीना कपूर ने इसमें स्पेशल अपीयरेंस दिया था। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़, 38 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। SRK और प्रियंका ने इसके बाद 'डॉन 2' में स्क्रीन शेयर की, लेकिन फिर वे किसी फिल्म में साथ नहीं आए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा
क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई