शाहरुख़ खान ने क्यों कहा था- 'मैं गे नहीं हूं', काजोल को क्यों बताया था अपनी बहन?

Published : Oct 25, 2024, 05:59 PM ISTUpdated : Oct 25, 2024, 06:00 PM IST
Shah Rukh Khan

सार

शाहरुख़ खान ने अपने और काजोल के अफेयर की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी! जानिए उन्होंने क्या कहा और किन हीरोइनों के साथ जुड़ा उनका नाम।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान बीते 33 साल से गौरी खान संग खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं। 25 अक्टूबर 1991 को उनकी शादी हुई थी और इसके बाद ही उनकी फिल्मों में तकदीर चमकी थी। लेकिन फिल्मों में जहां उन्हें दौलत-शौहरत मिली तो वहीं विवादों ने भी पीछा नहीं छोड़ा। शादीशुदा शाहरुख़ का नाम उनके साथ काम कर चुकीं कई हीरोइनों के साथ जोड़ा जा चुका है और खुद सुपरस्टार इस पर अपना रिएक्शन भी दे चुके हैं। कथिततौर पर उनके एक पुराने इंटरव्यू का अंश सोशल मीडिया पर है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेसेस के साथ अपने अफेयर की ख़बरों पर नाराजगी जाहिर की थी।

काजोल के साथ नाम जुड़ा तो शाहरुख़ खान ने क्या कहा था?

2021 में कोइमोई ने अपनी एक रिपोर्ट में Reddit की एक पोस्ट के हवाला दिया और लिखा कि सुपरस्टार ने कहा, "जैसे ही किसी मूवी मैगजीन के लिए एक लड़की के साथ पोज देता हूं, लोग मुझपर गंदा आरोप लगा देते हैं। मैगजीन को बेचने के लिए सनसनीखेजता की जरूरत होती है, लेकिन मैं कूड़ेदान में कुछ और नहीं जोड़ना चाहता।" शाहरुख़ ने आगे कहा, “'बाजीगर' हिट हो गई तो मैंने लोगों को कहते सुना कि काजोल के साथ मेरा अफेयर है। 'माया मेमसाब' के दौरान दीपा साही के बारे में भी ऐसा ही कहा गया था और यही कहानी जूही चावला और मेरे बारे में बनाई गई। मेरे हिसाब से यह घटियापन है। काजोल और मैं? कम ऑन! वह बच्ची है। तनुजा आंटी की बेटी है। मेरी छोटी बहन है। गौरी भी उन्हें पसंद करती है।”

शाहरुख़ खान ने कहा था- मैं काजोल संग बिस्तर पर नहीं गया

शाहरुख़ खान कहते हैं, "मैंने जूही चावला, माधुरी दीक्षित, शिल्पा शेट्टी, सोनाली बेंद्रे, नगमा, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, उर्मिला मातोंडकर के साथ काम किया है। मैं उनके साथ बिस्तर पर नहीं गया। मैं काजोल के साथ बिस्तर पर नहीं गया। मैं अपनी को-स्टार्स का सम्मान करता हूं। किसी तरह लड़कियां मुझे आकर्षित नहीं करतीं। मैं गे नहीं हूं। लेकिन मैं खूबसूरत चेहरे देखकर आकर्षित नहीं होता। इसका संबंध महिलाओं के चरित्र, बुद्धिमानी और विशुद्ध शारीरिक आकर्षण से अधिक होना चाहिए। गौरी में यह सब है। इसलिए मुझे दूसरी लड़कियों के पीछे क्यों भागना चाहिए।"

शाहरुख़ खान ने दी थी काजोल संग फ़िल्में छोड़ने की धमकी

बकौल शाहरुख़ खान, "अगर...वाकई मेरा अफेयर किसी के साथ होगा तो किसी को पता नहीं चलेगा। मैं बहुत स्मार्ट हूं। मैं इतना अच्छा एक्टर हूं कि दुनिया को बता सकता हूं कि क्या चल रहा है। खैर, बकवास बहुत हुई। जब यह कहानी (अफेयर की बात) सामने आई तो मैंने जूही चावला के साथ फ़िल्में साइन करना बंद कर दिया। अगर ये अफवाहें जारी रहीं तो मैं काजोल के साथ भी फ़िल्में करना बंद कर दूंगा। यह बहुत शर्म की बात होगी, क्योंकि वे शानदार एक्ट्रेस हैं। मुझे अपना एक रविवार बर्बाद करने में कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन इस बार मैं उस पत्रकार को छत पर ले जाऊंगा और पैराफिट से फेंक दूंगा।"

शाहरुख़ खान ने मैगजीन के लिए पीजे देने से कर दिया था मना

शाहरुख़ ने इंटरव्यू में अंत में कहा था, "मुझे आहत होने से नफरत है। जाहिरतौर पर मैं प्रमोशनल फोटोज के लिए हीरोइनों के साथ पोज दूंगा, लेकिन किसी मैगजीन के लिए नहीं।"

और पढ़ें…

हिंदू नाम रखकर गौरी के परिवार से मिले थे SRK! पत्नी ने नहीं बदला धर्म

शादियां टिकती नहीं... जिस हीरोइन से जुड़ा नाम, उस संग अभिषेक बच्चन का VIDEO वायरल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड