Shah Rukh Khan वो इंडियन स्टार हैं, जो सिर्फ इंडिया ही नहीं, दुनियाभर में मशहूर हैं। लगभग 12 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक शाहरुख़ खान के डुप्लीकेट तक मोटी कमाई कर लेते हैं। आज हम उनके एक ऐसी ही हमशक्ल की कहानी बता रहे हैं...
हम शाहरुख़ खान के जिस डुप्लीकेट की बात कर रहे हैं, उनका नाम है इब्राहिम कादरी। इब्राहिम, गुजरात के जूनागढ़ के रहते वाले हैं। उनकी शक्ल और हावभाव शाहरुख़ खान से इतने मिलते हैं कि सुपरस्टार के डाई हार्ट फैन भी उन्हें देखकर कन्फ्यूज हो जाते हैं।
कैसे लाइमलाइट में आए SRK के डुप्लीकेट इब्राहिम कादरी?
यह 2017 की बात है। उस वक्त शाहरुख़ खान की फिल्म 'रईस' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बताया जाता है कि एक बार जब गुजरात के राजकोट में आईपीएल मैच चल रहा था, तब इब्राहिम कादरी भी वहां मौजूद थे। लोगों ने उन्हें असली शाहरुख़ खान समझकर घेर लिया था। यही वो लम्हा था, जब उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई।
इब्राहिम कादरी ने खुद को शाहरुख़ खान के लुक में ढाला
राजकोट में लोगों के रिएक्शन का इब्राहिम पर इस कदर असर पड़ा कि उन्होंने शाहरुख़ खान को कॉपी करना शुरू कर दिया। SRK की स्टाइल और चलने का ढंग समझने के लिए उन्होंने उनकी फ़िल्में देखीं। फिर वे शाहरुख़ खान के डुप्लीकेट के रूप में स्टेज शो करने लगे।
46
शाहरुख़ खान की नक़ल कर कितना कमा लेते है इब्राहिम कादरी
इब्राहिम कादरी ने लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वे संभवतः शाहरुख़ खान के सभी डुप्लिकेट्स में सबसे महंगे हैं। उनके मुताबिक़, वे इवेंट के हिसाब से अपनी फीस तय करते हैं, जो कभी 1.5 लाख रुपए होती है, कभी 2 लाख रुपए तो कभी यह 5 लाख रुपए तक भी जाती है। इब्राहिम ने यह भी कहा था कि उन्हें इवेंट्स में खूब बुलाया जाता है और इसकी बदौलत वे खूब पैसा कमा रहे हैं।
56
इब्राहिम कादरी की वजह से SRK के दूसरे डुप्लिकेट्स को भी मिलता है काम
इब्राहिम ने इंटरव्यू में कहा था कि जब वे कोई असाइनमेंट छोड़ देते हैं तो वह शाहरुख़ खान के अन्य डुप्लिकेट्स को मिल जाता है। वे कहते हैं, "जितने भी लुकअलाइक्स हैं, उनको भी फायदा होता है। क्योंकि मैं जब कोई काम छोड़ता हूं ना, जितना छोड़ता हूं, उसमें से कितने ही SRK के लुकअलाइक्स का काम चल जाता है। जो मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकते, वो उनके पास जाते हैं। बेचारे फिर वो करते हैं।"
66
इब्राहिम कादरी के फॉलोअर्स की संख्या जबरदस्त
इब्राहिम कादरी इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहते हैं। यहां उनके फॉलोअर्स की संख्या 2.4 मिलियन से ज्यादा है। खास बात यह है कि वे खुद सिर्फ एक शख्स को फॉलो करते हैं और वे हैं बॉलीवुड में किंग के नाम से मशहूर शाहरुख़ खान।